भूत चला रहे हैं राजस्थान रोडवेज की बस! बिना ड्राइवर के चलती दिखी गाड़ी, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनका भूतों में यकीन होता है. ये लोग भूत प्रेत को मानते हैं. हालांकि, इन्हें काल्पनिक मानने वालों की भी कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसमें भूतों के दिखने का दावा किया जाता है. हालांकि, इसमें से ज्यादातर मामले बाद में फेक ही निकलते हैं. हाल ही में राजस्थान रोडवेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में दावा किया गया कि अब इन बसों को भूत चला रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में राजस्थान रोडवेज की एक बस दिखाई दे रही है. ये बस चल तो रही थी लेकिन इसके ड्राइविंग सीट पर कोई भी बैठा हुआ नहीं था. बस अपनेआप बिना ड्राइवर के ही चलती नजर आई. वायरल वीडियो को देखने के बाद एक बार के लिए लोग भी डर गए. कई लोगों ने इसे भूत-प्रेत से भी जोड़ दिया. आइये आपको इस वीडियो की असलियत बताते हैं.
ये है मामलासोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बाड़मेर का बताया जा रहा है. रोडवेज की ये बस बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी थी. उस समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे शेयर कर दिया. बस में ना तो घटना के वक्ती कोई ड्राइवर था ना ही कोई कंडक्टर. सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार ने बस का दरवाजा खोल अपने हाथ से ब्रेक दबाया, तब जाकर बस रुकी.
ड्राइवर की एक गलती का नतीजासोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूत द्वारा बस चलाए जाने की बात कही. लेकिन आपको बता दें कि असल में ये ड्राइवर की गलती थी. उसने बस का हैंड ब्रेक (पार्किंग ब्रेक) नहीं लगाया. ऐसे में गाड़ी ढलान पर अपने आप ही सरकने लगी. थोड़ी ही देर में उसने रफ़्तार पकड़ ली. अगर बाइक सवार ने समय पर गाड़ी को नहीं रोका होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. जब इस बारे में रोडवेज विभाग से बातचीत की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी ना होने की बात कही.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Most viral video, Rajasthan Roadways, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 18:31 IST