पीएम मोदी को ट्रंप ने अचानक भेजा न्योता, फिर भारत का जवाब भी जबरदस्त

Last Updated:October 13, 2025, 05:32 IST
यह कदम न केवल भारत की मध्य पूर्व में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि भारत संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय मामलों में रणनीतिक और विवेकपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम है.विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन शर्म अल शेख पहुंच गए हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाजा पीस समिट 2025 के लिए मिस्र के शर्म-अल-शेख आमंत्रित किया. यह समिट गाजा पट्टी में सीजफायर और क्षेत्रीय शांति स्थापित करने के लिए आयोजित की जा रही है. हालांकि, भारत सरकार ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री की जगह विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को पीएम मोदी का विशेष प्रतिनिधि बनाकर भेज दिया. इस कदम को कूटनीतिक तौर पर संतुलन और रणनीतिक जवाब माना जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने पीएम मोदी को आखिरी मिनट में आमंत्रित किया. आमंत्रण मिलने के बाद कूटनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शर्म-अल-शेख का दौरा करेंगे. लेकिन भारत ने सावधानी बरतते हुए विदेश राज्यमंत्री को भेजकर भारत की मौजूदगी सुनिश्चित की.