Rajasthan
Trump’s criminal trial can change the course of America’s politics | ट्रंप पर आपराधिक मुकदमा बदल सकता है अमरीका की सियायत का रुख
जयपुरPublished: Apr 06, 2023 12:02:50 am
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन जिला न्यायालय में ट्रंप की एक घंटे की गिरफ्तारी और उन पर लगे 34 आपराधिक आरोपों से अमरीका की सियासत बदलती दिख रही है।
,
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन जिला न्यायालय में ट्रंप की एक घंटे की गिरफ्तारी और उन पर लगे 34 आपराधिक आरोपों से अमरीका की सियासत बदलती दिख रही है। 2024 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए ट्रंप के डांवांडोल दिख रहे चुनावी अभियान को मुद्दा मिल गया है। ट्रंप के आलोचक भी मान रहे हैं कि फिलहाल ट्रंप को इस आपराधिक मुकदमे के कारण अल्पकालिक फायदा होता दिख रहा है। ट्रंप भी इसको भुनाने में जुट गए हैं।