National

ट्रंप का टैरिफ भारत के लिए आपदा या अवसर? आनंद महिंद्रा ने समझाया, इस बात पर किया आगाह

Last Updated:April 05, 2025, 10:20 IST

Anand Mahindra On Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बाद चीन-अमेरिका में तनाव बढ़ा. आनंद महिंद्रा ने भारत को पैनिक में गलत कदम न उठाने की सलाह दी और भविष्यवाणी की कि भारत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर…और पढ़ेंट्रंप का टैरिफ भारत के लिए आपदा या अवसर? आनंद महिंद्रा ने किया आगाह

डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया. (File Photo)

हाइलाइट्स

आनंद महिंद्रा ने भारत को टैरिफ पर जल्दबाजी से बचने की सलाह दी.महिंद्रा ने भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की भविष्यवाणी की.भारत के पास नई मल्‍टीपोलर दुनिया में प्रमुख ध्रुव बनने का मौका.

Anand Mahindra On Donald Trump Tariff: डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वॉर की शुरुआत करने के बाद चीन और अमेरिका दोनों में तलवारें खिंच गई हैं. चीन की तरफ से भी अमेरिका पर बराबरी का टैरिफ लगा दिया गया है. ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे पर भारत के संपर्क में है. कोशिशें चल रही हैं कि भारत भी अमेरिका पर लगे टैरिफ को कुछ कम कर दे. इसी बीच भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को आपदा में बड़ा अवसर नजर आने लगा है. उन्होंने एक ऐसी भविष्‍यवाणी कर दी है, जो जानकर हर किसी भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा. महिंद्रा ने कहा कि वो वक्‍त जल्‍द आने वाला है जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएगा. हमें बस जल्‍दबाजी में कोई गलत कम उठाने से बचना होगा.

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर महिंद्रा ने डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर पर भारत सरकार को पैनिक कर कोई गलत कदम नहीं उठाने की सलाह दी. साथ ही कहा कि ऐसी संभावनाएं बन रही हैं, जिसमें भारत दुनिया को लीड करने की दिशा में आगे बढ़ेगा. महिंद्रा ने एक्‍स पर लिखा, ‘अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का दुनिया पर क्या असर होगा, इस पर आज हर तरफ चर्चा हो रही है. खासकर चीन को लेकर लोग काफी कुछ अंदाजा लगा रहे हैं. चीन इस पर क्या रिएक्शन देगा? (चीन ने आज ही जवाबी कार्रवाई में कड़े टैरिफ का ऐलान कर दिया है) और एक नए वर्ल्‍ड ऑडर में उसे कैसे फायदा होगा?’

Most of the speculation today in global fora on the global impact of the U.S tariffs revolves around China: What might be its reaction (China today announced strong retaliatory tariffs) and how it might, in fact, BENEFIT from a new world order.

India, admittedly, is not a major… https://t.co/sl1VDuaVMc

— anand mahindra (@anandmahindra) April 4, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj