भरोसा 22 सालों का, शुद्धता के साथ उचित दाम में मिल घर का तैयार मसाला

Last Updated:May 16, 2025, 10:56 IST
पिछले 22 साल से जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले की खासियत ये है कि यहां आपको देशभर के हर राज्य के अपने उत्कृष्ट मसाले न सिर्फ उचित दाम में मिल जाते हैं…और पढ़ेंX
़राष्ट्रीय सहकार मसाला फेयर में मसाले खरीदते हुए महिलाएं।
हाइलाइट्स
जयपुर में 22 साल से मसाला मेला आयोजित हो रहा है.मेले में 145 स्टॉल्स पर शुद्ध मसाले उपलब्ध हैं.मसाला मेला 19 मई तक चलेगा, एंट्री फ्री है.
अंकित राजपूत/ जयपुर- हर साल जयपुर में जवाहर कला केंद्र में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का आयोजन किया जाता हैं. जहां लोग कश्मीर से केरल तक के बेहतरीन मसाले खरीदने आते हैं. ऐसी ही मसाला फेयर में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी हैं, जहां लोगों ने 6 दिन में लगभग 2 करोड़ रुपए के मसाले खरीद डाले, आपको बता दें यह मसाला फेयर साल में सिर्फ एक बार आयोजित होता हैं. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है, फेयर में लोगों के लिए शुद्ध साबुत एवं पिसे मसालों के अलावा अन्य उत्पादों की भी जमकर खरीददारी कर रहे हैं.
फेयर में लगा 145 स्टॉलफेयर में खासतौर पर लोगों के लिए भारत के अलग-अलग राज्य और राजस्थान के अलग-अलग जिलों की 120 स्टॉल लगाई गई हैं, फेयर में कॉनफैड स्टोर पर उपलब्ध सिहोरी गेहूं के साथ ही कोटा-बूंदी का तानसेन एवं मधुबाला चावल, केरल के मसाले, इरोड तमिलनाडु की हल्दी, बारां का धनिया की मेले में खूब डिमांड हैं. शुद्ध खड़े मसाले खरीदने वाले लोगों के लिए खासतौर पर मोबाइल चक्की के माध्यम से मसालों की निशुल्क पिसाई की व्यवस्था भी की गई है, लोगों की भीड़ और खरीदारी के हिसाब से मेले में अब स्टॉल्स की संख्या बढ़ाकर 145 कर दी गई है.
100% शुद्ध मसालों के लिए उमड़ भीड़ आपको बता दें कि राष्ट्रीय सहकार मसाला फेयर 9 मई से शुरू हुआ था, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जो उपभोक्ताओं को शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने राष्ट्रीय सहकार मेले का आयोजन करता हैं. जयपुर में 22 सालों से राष्ट्रीय सहकार मेले का आयोजन होता आ रहा हैं, फेयर की सबसे खास बात हैं कि लोग यहां एक ही जगह से सैकड़ों प्रकार के शुद्ध मसाले बिल्कुल सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. मेले में केरल की काली मिर्च से लेकर तमिलनाडु की हल्दी, दालचीनी, आंध्र प्रदेश की फेमस लाल मिर्च और अफगानिस्तान के फेमस ड्राइफ्रूट्स से लेकर कश्मीर का केसर तक एक ही छत के नीचे खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़े-
22 साल से नहीं खरीदा गैस सिलेंडर! सीतामढ़ी के दो भाइयों ने गोबर से बचाए लाखों रुपये, जानें कैसे
19 मई तक चलेगा फेयरजवाहर कला केंद्र में चल रहा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले 19 मई तक आयोजित होगा. जहां आप सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं. मेले में खरीददारी के अलावा लोगों के लिए प्रतिदिन लक्की ड्रॉ और समापन पर मेगा बम्पर ड्रॉ में इतना जितने का मौका मिलेगा. जिसमें ग्राहकों को प्रथम पुरस्कार में 5100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 3100 रुपए और तृतीय पुरस्कार में 2100 रुपए का मसाला गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा. इस मेले में लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्री हैं और यहां लोग रात के समय खरीदारी के साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देख सकते हैं. मेले में लोगों के लिए पार्किंग निशुल्क से लेकर अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
भरोसा 22 सालों का, शुद्धता के साथ उचित दाम में मिल घर का तैयार मसाला