Udaipur Winter Tourism | Udaipur Railway Temporary Halt | Eastern India Train Halt | Udaipur Tourist Season Trains | Railway Temporary Stop Udaipur | Udaipur Train Update

Last Updated:December 05, 2025, 15:11 IST
Udaipur Train Update: उदयपुर में बढ़ती सर्दी और पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है. इससे पूर्वी भारत से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. शहर में बढ़ते पर्यटक दबाव को देखते हुए यह कदम बेहद उपयोगी माना जा रहा है, जिससे यात्रा और भी सुगम होगी.
उदयपुर: उदयपुर में सर्दियों की शुरुआत होते ही शहर में यात्रियों की आवाजाही तेजी से बढ़ने लगी है. पर्यटन सीजन अपने चरम पर है और इसके साथ ही शादियों व न्यू ईयर कार्यक्रमों की वजह से होटल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिख रही है. इसी बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उदयपुर रूट पर चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी तौर पर एक अतिरिक्त ठहराव देने का अहम फैसला लिया है.
गुरु गोविंद सिंह महाराज की 359वीं जयंती के मौके पर पूर्वी भारत में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की संख्या हर साल काफी बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस और कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट के लिए रोकने की अनुमति दी है.पटना साहिब वही स्टेशन है जहां जयंती के दौरान हजारों श्रद्धालु यात्रा करते हैं.
सीधा फायदा उदयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगाइस फैसले का सीधा फायदा उदयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगा. पिछले कुछ सालों में कोलकाता, पटना और भागलपुर से उदयपुर आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है. छुट्टियों में घूमने के लिए परिवार से लेकर छात्र और कामकाजी लोग बड़ी संख्या में उदयपुर का रुख करते हैं. ऐसे में इस अस्थायी ठहराव से उनको ट्रेन बदलने या दूर जाकर दूसरी ट्रेन पकड़ने की परेशानी से काफी राहत मिलेगी.
रेलवे की ओर से जारी समय-सारिणी के अनुसार: गाड़ी 13423 (भागलपुर-अजमेर) पटना साहिब पर 16:55 से 16:57 बजे तक रुकेगी.गाड़ी 13424 (अजमेर-भागलपुर) 10:00 से 10:02 बजे तक ठहरेगी.गाड़ी 12315 (कोलकाता-उदयपुर) 20:54 से 20:56 बजे तक स्टॉप लेगी.गाड़ी 12316 (उदयपुर-कोलकाता) 05:34 से 05:36 बजे तक पटना साहिब पर ठहरेगी.
यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रहीउदयपुर स्टेशन पर भी इन दिनों यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में छोटे-छोटे बदलाव भी यात्रियों की सुविधा बढ़ाते हैं. पर्यटन सीजन में कई ट्रेनें फुल रहती हैं, इसलिए कनेक्टिविटी बेहतर होने से भीड़ प्रबंधन में मदद मिलती है.
रेलवे ने इस पूरे निर्णय को सर्दियों में बढ़ती भीड़ को संभालने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उठाया गया अस्थायी कदम बताया है. वहीं स्थानीय यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब पूर्वी भारत से उदयपुर आने-जाने की यात्रा पहले से ज्यादा आसान और सुगम हो जाएगी.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 15:11 IST
homebusiness
पर्यटन सीजन में रेलवे का बड़ा कदम! उदयपुर में दो प्रमुख ट्रेनें करेंगी रुकावट



