Tsunami alert issued in South Korea after Japan | जापान के बाद साउथ कोरिया में भी सुनामी की चेतावनी जारी
नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2024 02:49:51 pm
Tsunami Alert In South Korea: जापान के बाद अब साउथ कोरिया में भी सुनामी की चेतावनी जारी हो गई है।
Tsunami alert in South Korea after Japan
जापान (Japan) में आज, सोमवार, 1 जनवरी को भूकंप का तेज़ झटका आया है और इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 रही। कुछ सोर्सेज़ के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.5 रही। यह भूकंप जापान में इशिकावा (Ishikawa) के अनामिज़ु (Anamizu) से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। जापान में इस भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स भी आए। इससे देश में कई जगहों पर सुनामी का खतरा पैदा हो गया है। इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप के पास समुद्र से करीब 5 मीटर तक ऊंची सुनामी की लहरें आने की आशंका जताई जा रही है। सुनामी के खतरे के बीच लहरों में तेज़ी देखी जा रही है और तट से लहरें उतनी शुरू भी हो गई हैं। इसी बीच एक और देश ने भी सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है।