टुनटुन (Tun Tun) सबसे पहले बात करते हैं उमा देवी खत्री उर्फ टुनटुन (Tun Tun) की। यूं तो टुनटुन ने अपने करियर की शुरुआत पार्श्व गायिका के रूप में की। लेकिन थोड़ी पुरानी शैली और बड़ी गायन रेंज वाले गायकों के प्रवेश के कारण वह ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद टुनटुन ने फिल्मों में अभिनय करने का फैसला किया। उन्होंने मिस्टर एंड मिसेज 55 (1955) और प्यासा (1957) जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी कॉमिक टाइमिंग से खुद को साबित किया। लोग आज भी उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं।
प्रीति गांगुली (Preeti Ganguly) प्रीति गांगुली बासु चटर्जी की ‘खट्टा मीठा’ (1978) में अमिताभ बच्चन की एक क्रेजी फैन की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘क्रांति’, ‘चोर के घर चोर’, ‘दामाद’, ‘अनमोल तस्वीर’ सहित कई फिल्मों में काम किया। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब उन्होंने 50 किलो वजन कम कर लिया, तो उन्हें और काम नहीं मिला।
यह भी पढ़ें
रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस का टीजर आउट, मजेदार वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
मनोरमा (Manorama) कॉमेडी फिल्मों की बात हो और मनोरमा (Manorama) का नाम न आए ये तो अच्छी बात नहीं। एक्ट्रेस मनोरमा ने अपने करियर में लगभग 1500 फिल्मों में काम किया है। जिनमें एक फूल दो माली (1969) और सीता और गीता (1972) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त थी। साल 2015 में एक इंटरव्यू के दौरान मनोरमा ने बताया था कि ‘अपने एक्टिंग करियर को बनाए रखने के लिए ही उन्होंने कॉमेडी रोल करने शुरू किए थे। अगर मैंने केवल एक लीड के रूप में एक्टिंग करना चुना होता, तो मैं इस इंडस्ट्री से बहुत पहले गायब हो जाती।’
गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) कॉमेडी फिल्मों में गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) ने हमेशा ही अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाया है। वह अपनी एक्टिंग से बड़ी ही आसानी से लोगों को हंसा देती हैं। गुड्डी मारुति ने अपने करियर में ‘शोला और शबनम’, ‘खिलाड़ी’, ‘चमत्कार’, ‘आशिक आवारा’, ‘बीवी नंबर 1’ और ‘बलवान’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा उन्हें टीवी शो में भी काम करते देखा गया है। जहां उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें
Hansika Motwani ने गर्ल गैंग के साथ की बैचलर पार्टी, ग्रीस में एन्जॉय करती दिखीं एक्ट्रेस