Turkish military C 130 cargo | C 130 cargo plane crashes | Turkish military C 130 cargo plane crashes in Georgia | Turkish military C 130 cargo military plane Azerbaijan | Turkish military C 130 cargo military plane rescue operations underway | तुर्की मिलिट्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

Last Updated:November 11, 2025, 19:33 IST
Turkish Military C 130 Cargo Plane crash: तुर्की का विमान अजरबैजान से लौटते वक्त रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसके बाद जॉर्जिया में उसका रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. विमान में उड़ान के बाद कुछ गड़बड़ी आई थी, जिसके बाद ये जॉर्जिया में क्रैश हो गया.
तुर्की कार्गो प्लेन क्रैश
अंकारा: तुर्की का एक विमान भयानक हादसे का शिकार हो गया है. ये विमान अजरबैजान से लौट रहा था और अचानक हवा में कुछ गड़बड़ी आ गई. इसके बाद तुर्की का C-130 कार्गो विमान जॉर्जिया बॉर्डर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस मामले में तुर्की के रक्षा मंत्रालय से बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जॉर्जियाई अधिकारियों के सहयोग से तलाशी और बचाव अभियान जारी है. तुर्की के इस सैन्य विमान में कितने लोग सवार थे और मौतों का आंकड़ा कितना है, अभी तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा घटनास्थल पर हुए नुकसान की डीटेल भी आनी बाकी है.
First Published :
November 11, 2025, 19:09 IST
homeworld
Turkey का विमान रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त, भयानक क्रैश के दौरान इस देश पर गिरा



