Entertainment
'बाहर से खूबसूरत और प्लास्टिक का दिल…' जब ब्रेकअप के कई साल बाद फूटा दर्द

मुंबई. बॉलीवुड सितारों की फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी सुर्खियां बटोरती है. प्यार, इजहार और तकरार के किस्से सालों-साल जिंदा रहते हैं. वक्त बदल जाता है और जज्बात भी, लेकिन इन कहानियों को फैन्स नहीं भूलते हैं. आज भी बॉलीवुड के ऐसे कई अफेयर्स हैं जिन्हें लोग याद रखते हैं. ऐसे ही एक प्यार में गिरा बॉलीवुड स्टार भी अपना चमचमाता करियर खो बैठा. इस स्टार को प्यार और तकरार का 1 पंगा इतना भारी पड़ा कि सारी उम्र इसकी चोट की मार सहता रहा. हम बात कर रहे हैं ‘विवेक ओबेरॉय’ (Vivek Oberoi) की. विवेक ओबेरॉय का 1 अफेयर ऐसा भी रहा जिसके किस्से 20 साल बाद भी लोग नहीं भूले हैं. कभी विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के प्यार में दीवाने हुए विवेक ओबेरॉय सारे जहां से पंगा लेने का मन बना लिया था. लेकिन उनके प्यार ने ही उनका साथ नहीं दिया और सारी दुनिया ही बिखर गई.