Sports

Turning Point: 6 विकेट हाथ में रखकर भी आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी राजस्थान रॉयल्स, किसने छीनी जीती बाजी

Last Updated:April 20, 2025, 00:01 IST

Turning Point: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के जेब से जीत छीन ली. उसने राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बनाने दिए. Turning Point: आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी RR, कैसे हारी जीती बाजी

आवेश खान ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट भी लिया.

हाइलाइट्स

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 9 रन.6 विकेट हाथ में होने के बावजूद सिर्फ 6 रन बना सकी आरआर.प्लेयर ऑफ द मैच आवेश खान ने हेटमायर का विकेट लेकर पलटा मैच.

नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के जेब से जीत छीन ली. राजस्थान रॉयल्स (RR) को इस मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे. उसके 6 विकेट बाकी थे. क्रीज पर स्पेशलिस्ट बैटर शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल थे. हर कोई मान कर चल रहा था कि राजस्थान रॉयल्स जीत चुकी है, बस औपचारिकता बाकी है. लेकिन आवेश खान यह मानने को तैयार ना थे. एलएसजी के इस पेसर ने अपनी सटीक गेंदबाजी से ना सिर्फ हेटमायर को आउट किया, बल्कि राजस्थान रॉयल्स को ऐसा झटका दिया जो वह जल्दी नहीं भूलेगी. आइए जानते हैं कि मैच के आखिरी ओवर में क्या हुआ.

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को जयपुर में मुकाबला हुआ. लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए. उसकी ओर से एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 66 और इम्पैक्ट प्लेयर आयुष बडोनी ने 50 रन बनाए. एलएसजी के 180 रन जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बना लिए थे. मैच का आखिरी ओवर आवेश खान ने फेंका. जब उन्होंने गेंदबाजी शुरू की तब क्रीज पर शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल थे.

मैच की आखिरी 6 गेंद में क्या हुआ

पहली गेंदयॉर्कर को ध्रुव जुरेल मुश्किल से संभाल पाए. गेंद मिडविकेट पर गई. एक रन बना.दूसरी गेंदशिमरन हेटमायर ने डीप मिडविकेट पर खेला. दो रन बने. रन आउट का मौका भी था, लेकिन ऋषभ पंत गेंद ठीक से पकड़ नहीं पाए.तीसरी गेंदहेटमायर ने ओवरपिच गेंद को फ्लिक किया. गेंद तेजी से स्क्वेयर लेग पर खड़े शार्दुल ठाकुर के पास पहुंची. उन्होंने बेहतरीन कैच लपका. हेटमायर का आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.चौथी गेंदशुभम दुबे यॉर्कर को नहीं संभाल पाए. मुश्किल से विकेट बचाया. रन नहीं बना.पांचवीं गेंदशुभम ने मिडऑन पर ऊंचा शॉट खेला. डेविड मिलर ने ऐसा कैच छोड़ा, जिसकी कम से कम उनसे उम्मीद नहीं की जाती. यह इंटरनेशनल लेवल पर आसान कैच माना जाता है.छठी गेंदशुभम दुबे ने फुलर लेंथ पर तगड़ा शॉट लगाया. शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंदबाज आवेश बीच रास्ते में आ गए. वे गेंद की लाइन से हट नहीं पाए और उनके हाथ में जोर से लगी. आवेश दर्द से छटपटा उठे. गेंद उनसे टकराकर मिडऑफ पर गई और सिर्फ एक रन बना.

इस तरह आवेश खान ने मैच के आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट भी झटका. उन्होंने मैच में 3 विकेट झटके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 4-0-37-3 रहा. आवेश खान को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 20, 2025, 00:01 IST

homecricket

Turning Point: आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी RR, कैसे हारी जीती बाजी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj