टीवी की ‘जोधा बाई’ ने माधुरी दीक्षित का डांस किया रीक्रिएट, पीली साड़ी पहन दिखाए लटके-झटके, जीता दिल

टीवी की ‘जोधा बाई’ ने माधुरी दीक्षित का डांस किया रीक्रिएट, पीली साड़ी पहन दिखाए लटके-झटके, जीता दिल
नई दिल्ली: मशहूर जोधा-अकबर से घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस परिधि शर्मा इन दिनों फिल्म ‘हक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस ने शनिवार 15 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला के गाने’बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल’ को रीक्रिएट कर रही हैं. उन्होंने अपने साथी के साथ गाने पर कमाल के डांस के साथ शानदार एक्सप्रेशन दिए. वीडियो में परिधि पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल’ फैंस को उनका ये खास अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन पर उन्हें ‘हार्ट’, ‘फायर’, और ‘स्माइली’ इमोजी शेयर कर रहे हैं. ‘बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल’ गाना साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लज्जा’ का है. इस गाने को अल्का याग्निक ने गाया है. वहीं गाने के बोल समीर के हैं. गाने में माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला ने डांस किया है, जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
टीवी की ‘जोधा बाई’ ने माधुरी दीक्षित का डांस किया रीक्रिएट, पीली साड़ी पहन दिखाए लटके-झटके, जीता दिल




