एक्शन अवतार में दिखे टीवी के ‘राम’, रॉ एजेंट बन जीता दिल, सीरीज के ट्रेलर पर फैंस बोले- ‘हमारा हीरो गुरमीत लौट आया’

नई दिल्ली: गुरमीत सक्सेना साल 2008 के टीवी शो ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए थे. टीवी जगत के इस लोकप्रिय एक्टर की एक नई सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में उनका किरदार रॉ एजेंट करण सक्सेना का है, जो देशभक्त है और देश को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. वहीं, इकबाल खान विलेन के रोल में हैं. उन्होंने आईएसआई चीफ नासिर का किरदार निभाया है.
गुरमीत चौधरी के फैंस ट्रेलर देखने के बाद उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन कहता है, ‘गुरमीत एक्टर नहीं, एक इमोशन हैं.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘गुरमीत ने एक्टिंग में अपना दम दिखाया है.’ गुरमीत चौधरी ने सीरीज के बारे में कहा, ‘कमांडर करण सक्सेना मेरे लिए बेहद खास है. मैं उन सभी अधिकारियों की दिल से तारीफ करता हूं, जो देश की जी जान से सेवा करते हैं. इन हीरो से प्रेरित एक किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. सीरीज में मेरा किरदार करण देश के प्रति समर्पित है. इस किरदार को मैं असल जिंदगी में भी अपनाना चाहता हूं. वह एक ऐसा व्यक्ति है जो मैं हमेशा से बनना चाहता था.’
जतिन वागले ने सीरीज का निर्देशन किया है और इसका निर्माण कीलाइट प्रोडक्शंस ने किया है. एक्टर इकबाल खान ने कहा, ‘यह मेरे द्वारा निभाए गए सबसे खतरनाक और आकर्षक किरदारों में से एक है. नासिर आक्रामक है. नासिर का किरदार निभाने से मुझे कुछ अलग आजमाने का मौका मिला. यह एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था. मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी कड़ी मेहनत को देख पाएंगे और सीरीज को एन्जॉय करेंगे. यह कहानी निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरित करेगी.’
8 जुलाई को रिलीज होगी वेब सीरीज‘कमांडर करण सक्सेना’ का हाल में टीजर जारी किया गया था, जिसकी शुरुआत में इकबाल खान दिखाई देते हैं और बैकग्राउंड से आवाज आती है कि कफन तैयार कर लो, तुम्हारा मुल्क जलाकर तबाह करने वाले हैं. इसके बाद गुरमीत का जबरदस्त डायलॉग आता है, जिसमें एक्टर कहते हैं, ‘इतने साल में एक क्रिकेट मैच तो हरा नहीं पाए, मेरे देश को हराने चले हो.’ टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. यह सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
Tags: Gurmeet Choudhary
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 16:08 IST