Twenty Four Committees Will Be Set Up In Jaipur Heritage Nigam – निर्दलीय पार्षदों का दबावः जयपुर हैरिटेज में बनेंगी 24 समितियां, विधायकों के बीच बनी सहमति

-बीते 6 माह से लगातार उठ रही है समितियों के गठन की मांग, खाचरियावास, जोशी, अमीन कागजी और रफीक खान के बीच बनी सहमति, हर विधायक के क्षेत्र से समितियों में लिए जाएंगे 6-6 पार्षद, समितियों में निर्दलीय पार्षदों को भी मिलेगी तरजीह

जयपुर। कांग्रेस बोर्ड वाले जयपुर हैरिटेज नगर निगम में समितियां गठित करने का रास्ता साफ हो गया है। जयपुर हेरिटेज नगर निगम में 24 समितियां गठित करने पर सहमति बन चुकी है। समितियां गठित करने को लेकर गुरूवार शाम परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर जयपुर हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र के विधायकों की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक अमीन कागजी और रफीक खान शामिल हुए।
इस दौरान विधायकों के बीच समितियों को लेकर मंथन हुआ। बताया जाता है कि विधायकों के बीच 24 समितियां गठित करने पर सहमति बनी है। समितियां गठित करने का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा।
हर विधायक के क्षेत्र से लिए जाएंगे 6-6 पार्षद
वहीं 24 समितियों में हर विधायक के क्षेत्र से 6-6 पार्षद समितियों में शामिल किए जाएंगे। हालांकि किसे समिति का चेयरमैन बनाया जाएगा और किसे समिति का सदस्य, इस पर भी अभी मंथन होना बाकी है।
निर्दलीय पार्षदों को मिलेगी तरजीह
वहीं समितियों के गठन में निर्दलीय पार्षदों को भी तरजीह मिलना तय माना जा रहा है। वैसे भी हैरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड निर्दलीय पार्षदों के समर्थन पर टिका हुआ है। ऐसे में कांग्रेस विधायक निर्दलीय पार्षदों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेंगे। इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी पार्षदों को कमेटियों में अहम पद दिए जाने की चर्चाएं हैं।
समितियां गठित करने के पीछे निर्दलीय पार्षदों का दबाव
इधर समितियां गठित करने के लिए शुरू की गई कवायद के पीछे निर्दलीय पार्षदों का दबाव बताया जा रहा है, सूत्रों की माने तो निर्दलीय पार्षदों ने समितियां गठित करने के लिए विधायकों को 31 मई तक अल्टीमेटम दे रखा था। निर्दलीय पार्षदों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हो पाया तो वो अपना समर्थन वापस भी ले सकते हैं, जिसके बाद हैरिटेज बोर्ड पर संकट पैदा हो सकता है।