Rajasthan
twenty four Ras officer transfer in Rajasthan govt | नौकरशाही में फिर फेरबदल, 24 आऱएएस के तबादले, 16 मंत्रियों को मिले विशिष्ठ सहायक और निजी सचिव

-रामरतन सौंकरिया और राजकुमार सिंह को लगाया मुख्यमंत्री का ओएसडी, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ललित कुमार को हटाकर बीज निगम का प्रबंध निदेशक लगाया, आरएएस अधिकारी जय प्रकाश नारायण, हेमेंद्र नागर मुख्यमंत्री के उपसचिव और अंजू राजपाल व ओम प्रकाश बुनकर संयुक्त सचिव
जयपुर। लंबे समय विशिष्ठ सहायकों और निजी सचिवों का इंतजार में बैठे भजन लाल सरकार के मंत्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को 24 आऱएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इनमें 16 आरएएस अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें मंत्रियों का विशिष्ठ सहायक और निजी सचिव लगाया गया है। जिनमें 12 विशिष्ठ सचिव और 4 निजी सचिव हैं।