पेट में पल रहे थे जुड़वा बच्चे, हंसते हुए लेबर रुम घुसी होने वाली मां, चेहरा देखते ही निकली चीख

मां बनने का सुख दुनिया की हर महिला के लिए बेहद ख़ास होता है. नौ महीने तक बच्चे को गर्भ में रखकर मां उसे अपने अंदर सींचती है. बच्चा चाहे जैसा भी हो, एक मां के लिए सबसे खूबसूरत होता है. लेकिन बीकानेर में रहने वाली एक महिला ने जब लेबर रुम में अपने जुड़वा बच्चों को देखा तो डर से चीख पड़ी. बच्चे को गोद में लेने से भी सब डर रहे हैं.
बीकानेर के नोखा कस्बे में एक प्राइवेट अस्पताल में जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ. पूरा परिवार बच्चे का इंतजार कर रहा था. डिलीवरी से पहले परिजनों को पता चल गया था कि महिला के ट्विन्स होने वाले हैं. इस कारण पूरा परिवार बेहद उत्साहित था. लेकिन जब महिला की डिलीवरी हुई तो डॉक्टर्स सहित सारा परिवार हैरान रह गया. बच्चे रेयर स्किन डिजीज के साथ पैदा हुए थे.
बेहद दुर्लभ है बीमारीडॉक्टर्स को पहले पता नहीं चला कि गर्भ में बच्चों की स्थिति कैसी है. जब बच्चों का जन्म हुआ तो उनकी हालत देखकर डॉक्टर्स सहित परिजन भी हैरान रह गए. बच्चों को बेहद रेयर स्किन डिजीज है. इस वजह से बच्चों को पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टर्स बच्चों का इलाज कर रहे हैं. बच्चों की स्किन अच्छे से विकसित नहीं हुई है. इस वजह से पूरे बदन में घाव हैं.
गोद लेने से डर रहे परिजनजिन बच्चों के स्वागत में पूरा परिवार पलकें बिछाए था, उनके पैदा होने के बाद अब स्थिति ऐसी है कि कोई उन्हें गोद नहीं ले रहा. सब बच्चों की स्थिति देखकर डर गए हैं. एक बच्चे की आंख नहीं है. उसकी जगह स्किन है. डॉक्टर्स के मुताबिक़, इस हालत में पैदा हुए बच्चे एक हफ्ते तक भी नहीं जी पाते हैं. फिलहाल परिजनों ने इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है. डॉक्टर्स बच्चों का इलाज करने में जुटे हुए हैं.
Tags: Ajab Gajab, Baby Care, Child Care, Khabre jara hatke, Pregnant woman, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 10:58 IST