twinkle khanna made genetic list of akshay kumar before getting married to him | शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, एक्टर के बारे में ये जानना चाहती थीं एक्ट्रेस
एक चैट शो में ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अक्षय कुमार से लेकर उनके परिवार के कई रिश्तेदारों की लिस्ट बनाई थी और इसके आधार पर उन्होंने कई हेल्थ रिलेटिड जानकारी इकट्ठा की थी। उन्होंने परिवार की बीमारी से जुड़ी हिस्ट्री से लेकर, बालों के सफेद होने और झड़ने की ऐज तक की जानकारी को इकट्ठा किया था।
ट्विंकल खन्ना ने लिस्ट को लेकर कहा था, ‘उनके परिवार में कौन सी बीमारियां चल रही हैं। उनके चाचा की मौत किस उम्र में हुई और उनकी फैमिली के बाल किस उम्र में झड़ गए? कंचन चाची की मौत कैसे हुई। इसलिए मैं उससे इस बारे में पूछ रही हूं क्योंकि मुझे उनके परिवार की बहुत चिंता है। तो मेरे पास ये चार्ट था वह एक चार्ट था जेनेटिक चार्ट।
शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन शादी के बाद वो लाइमलाइ की दुनिया से दूर रहकर एक अच्छी राइटर बन चुकी हैं। अक्षय और ट्विंकल खन्ना दोनों ने एक साथ फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में काम किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।