Twitter is complying with more government demands under Elon Musk | Elon Musk के टेकओवर के बाद Twitter में आया बड़ा चेंज, सरकारी डिमांड्स का रखा जा रहा है ध्यान
नई दिल्लीPublished: Apr 28, 2023 12:31:40 pm
Twitter Under Elon Musk: ट्विटर का जब से एलन मस्क ने टेकओवर किया है, तभी से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बड़े चेंज देखने को मिले हैं। इन्हीं में से एक है कंपनी का सरकारी डिमांड्स का ध्यान रखना।
Twitter under Elon Musk
दुनियाभर में सोशल मीडिया (Social Media) का काफी इस्तेमाल किया जाता है। पिछले एक दशक में सोशल मीडिया की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी तेज़ी से बढ़ी है और साथ ही सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी। इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं, जिनमें कुछ चुनिंदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को काफी पसंद किया जाता है। इनमें ट्विटर (Twitter) प्रमुख है। ट्विटर दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। पिछले साल 27 अक्टूबर, 2022 को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। एलन ने ट्विटर को खरीदते ही साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में कई चेंज किए जाएंगे। ट्विटर का टेकओवर किए एलन को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। इस दौरान ट्विटर में कई चेंज किए गए हैं। इन्हीं में से एक है सरकारी डिमांड्स का ध्यान रखना।