Twitter’s ad revenue plummets 59% in past 7 months, know why | Twitter के एड रेवेन्यू में भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह
जयपुरPublished: Jun 06, 2023 12:16:41 pm
Twitter’s Ad Revenue Plummets: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को एक समय में बहुत ही फायदेमंद प्लेटफॉर्म माना जाता था। पर पिछले कुछ समय में इसके रेवेन्यू में भारी गिरावट देखने को मिली है। खास तौर पर एड रेवेन्यू में। पर क्या आप जानते हैं इसकी वजह क्या है? आइए जानते हैं।
Twitter’s ad revenue goes down
ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सवसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। और बात जब सबसे प्रभावी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की होती है, तब ट्विटर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। पर ट्विटर को सिर्फ सोशल मीडिया के तौर पर देखा जाए, तो सही नहीं होगा। ट्विटर एक बिज़नेस भी है और बिज़नेस के तौर पर ट्विटर में ज़बरदस्त संभावनाएं हैं। ट्विटर की इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्व किए थे। एलन की इस डील को कई लोग काफी महंगी बता रहे थे। हालांकि एलन ने हमेशा खुद पर भरोसा जताया और इस बात पर यकीन किया कि बिज़नेस के लिहाज से उन्हें ट्विटर से ज़बरदस्त फायदा होगा। पर एलन का खुद पर और ट्विटर के बिज़नेस पर किया यह भरोसा सच साबित नहीं हुआ और ट्विटर को पिछले 7 महीने में काफी नुकसान हुआ है।