Rahul Kaswan churu mp young face can be part of modi cabinet political journey

राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) चूरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा में भाजपा सांसद हैं. 16वीं लोकसभा में भी चुरू क्षेत्र से सांसद रह चुके है. वो पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और कमला कासवान के पुत्र हैं. उनके पिता चार बार सांसद रह चुके हैं.
राजस्थान के सबसे युवा सांसद हैं राहुल
बीजेपी नेता राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) सोलहवीं लोकसभा के भी सदस्य थे और वर्तमान में चुरू संसदीय क्षेत्र से सत्रहवीं लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार के रूप में वर्तमान सांसद हैं. उन्होंने अभिनेश महर्षि (बसपा) को 294,739 मतों के अंतर से हराया. वह राजस्थान के सबसे युवा सांसद हैं. 37 वर्षीय सांसद ने 294,739 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की, जो चुरू निर्वाचन क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक है. राजस्थान की 25 सीटों में से 6वें उच्चतम अंतर के विजेता हैं. उन्हें चुरू लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रथम बार के प्रताप पुनिया के खिलाफ खड़ा किया गया था. वह चार बार चुरू सांसद रह चुके राम सिंह कस्वां के पुत्र हैं. उनकी मां कमला कस्वां भी प्रदेश से विधायक रह चुकी हैं.

राहुल कस्वां अपने परिवार की विरासत संभालने वाले चौथी पीढ़ी के चेहरे हैं. चार दशकों से राहुल का परिवार राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है. (RahulKaswanOfficial)
दिल्ली से किया पोस्ट ग्रेजुएशन
राहुल कस्वां ने अपने शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के झुंझुनूं से की. फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. फिर उन्होंने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेल्स से मैनेटमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली. साल 2000 में राहुल कस्वां ने जयपुर की नीलू धनखड़ से शादी की. राहुल और नीलू की दो बेटे हैं.
राहुल कस्वां चुरू से दूसरी बार सांसद बने हैं. 2014 के चुनाव में राहुल ने बसपा के अभिनेष महर्षि को शिकस्त दी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रफीक को भारी मतों से हराया था. राहुल कस्वां लगातार दो बार चुरु से सांसद रह चुके हैं जबकि उनके पिता रामसिंह कस्वां लगातार तीन बार सांसद बने थे. राहुल कस्वां अपने परिवार की विरासत संभालने वाले चौथी पीढ़ी के चेहरे हैं. चार दशकों से राहुल का परिवार राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है.