Two accused of drug smuggling arrested, 8.48 grams of smack recovered | मादक तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, 8.48 ग्राम स्मैक और 1.14 लाख रुपए बरामद
जयपुरPublished: Oct 12, 2023 09:05:22 pm
जयपुर. कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करधनी इलाके में दबिश देकर दो मादक पदार्थ तस्कर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मादक तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर. कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करधनी इलाके में दबिश देकर दो मादक पदार्थ तस्कर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र राड़ दांतारामगढ़ के कुली व पिन्टू कुमार बाज्या दांतारामगढ़ के नयाबास के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 ग्राम 48 मिलीग्राम स्मैक व 1.14 लाख रुपए बरामद कर लिए। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि इंस्पेक्टर अनिल यादव की टीम को मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी शिव नगर में रहकर पढ़ाई करते है। साथ ही लग्जरी लाइफ के शौक में मादक पदार्थों की तस्करी करने लग गए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने स्मैक झोटवाड़ा में गणेश मंदिर के पास से कुलचा नाम के तस्कर से खरीदी है। जिसे छोटे तस्करों को सप्लाई कर रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।