3 साल में आईं दो एक्शन-रोमांटिक फिल्में, दोनों मूवी निकलीं सुपरहिट, मगर बिगड़ गए हीरो-हीरोइन के रिश्ते – ajay devgn Raveena Tandon Dilwale movie 1994 aamir khan juhi chawla Ishq film both turn superhit hero heroine became enemy infamous Bollywood feuds

Last Updated:December 05, 2025, 12:22 IST
Bollywood Infamous feuds : बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन की ऐसी कई जोड़ियां आईं जिनकी फ़िल्में तो सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर रहीं लेकिन इनकी शूटिंग के दौरान ही उनके बीच मनमुटाव हो गया. फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन उनके बीच दिलों की दूरियां इतनी बढ़ गईं कि फिर कभी साथ में काम नहीं किया. फिल्म की शूटिंग भी बिना एकदूसरे से बातचीत किए पूरी की. 3 साल में ऐसी ही दो फिल्में रिलीज हुई थीं. दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं. इन फिल्मों ने दो एक्टर-एक्ट्रेस के बीच ऐसी कड़वाहट डाली कि फिर कभी साथ में काम नहीं किया. ये दो सुपरहिट फिल्में कौन सी हैं, वो हीरोइन-हीरो कौन से हैं, आइये जानते हैं….
बॉलीवुड में 4 साल के अंतराल में ऐसी दो सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें हीरो-हीरोइन ने एकदूसरे की शक्ल तक नहीं देखी. फिर कभी साथ में काम भी नहीं किया…
मुंबई. बॉलीवुड में ऐसे कितने एक्टर-एक्ट्रेस हैं जिनकी केमिस्ट्री पर्दे पर दर्शक बहुत पसंद करते हैं. फिल्मी भी इतनी कमल की बनती हैं कि जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि जब इन फिल्मों की शूटिंग हो रही थी तो पर्दे के पीछे हीरो-हीरोइन के दिलों में क्या गुजर रही थी. दोनों ने एकदूसरे की शक्ल तक नहीं देखी. दोनों ने एकदूसरे से सीधे मुंह बात भी नहीं की, फिर भी फिल्म के लिए काम किया. 3 साल के अंतराल में बॉक्स ऑफिस पर दो ऐसी ही फिल्में रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं लेकिन इनमें काम करने वाले हीरो-हीरोइन के बीच जमकर मनमुटाव था. यह मनमुटाव इतना आगे बढ़ गया कि फिर कभी दोनों में साथ में काम नहीं किया. ये सुपरहिट फिल्में थीं : दिलवाले (1994) और इश्क (1997). 1994 में आई दिलवाले फिल्म में जहां अजय देवगन और रवीना टंडन की जोड़ी नजर आई थी, वहीं इश्क में आमिर खान-जूही चावला, काजोल-अजय देवगन की जोड़ी नजर आई थी. दोनों ही फिल्मों में एक बात यह भी कॉमन है कि अजय देवगन इन दोनों मूवी में नजर आए थे.
सबसे पहले बात करते हैं 4 फरवरी 1994 को रिलीज हुई अजय देवगन-रवीना टंडन-सुनील शेट्टी स्टार फिल्म दिलवाले की. यह एक एक्शन-रोमांटिक मूवी थी. कहनी लव स्टोरी पर बेस्ड थी. नदीम श्रवण के म्यूजिक और समीर के गीतों ने धूम मचाकर रख दी ह्ती. फिल्म का एक गाना ‘एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था’ तो दिलवाले टूटे आशिकों का आज भी सहारा है. हैरी बावेजा के निर्देशन में बनी इस मूवी को परमजीत बावेजा ने प्रोड्यूस किया था. स्टोरी-डायलॉग करण राजदान ने लिखे थे. फिल्म में परेश रावल मामा ठाकुर और गुलशन कुमार शंकर विहारी के रोल में नजर आए थे. सुनील शेट्टी ने इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के रोल में चार चांद लगा दिए थे.
फिल्म के गाने दिल को चीर देने वाले थे. करीब 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. दिलवाले फिल्म में अजय देवगन-रवीना टंडन की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. दोनों ने 1993 में आई फिल्म दिव्य शक्ति में पहली बार साथ में काम किया था.
दिलवाले फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था…
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. बताया जाता है कि दोनों इस फिल्म ने शूटिंग के दौरान एकदूसरे को डेट करना शुरू किया था. फिर किसी बात को लेकर दोनों में ब्रेकअप हो गया. रवीना टंडन ने मीडिया में अजय देवगन को बुरा-भला कहा. दावा किया कि दोनों ने एकदूसरे को लव-लेटर्स दिए थे. अजय भी चुप नहीं रहे. उन्होंने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन को जन्मजात झूठी बताते हुए कहा था कि वो शालीनता की सीमाएं पार कर दी हैं. उन्हें मनोचिकित्सक से सलाह लेने चाहिए.
अजय देवगन-रवीना टंडन ने फिर नहीं किया साथ में काम
दिलवाले फिल्म में भले ही पर्दे पर अजय देवगन-रवीना टंडन के बीच केमिस्ट्री शानदार रही हो लेकिन असल जिंदगी में दोनों के बीच अबोला था. दोनों एकदूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते थे. दोनों एक्टर-एक्टर के बीच यह मनमुटाव आज भी जारी है. फिर कभी दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर नहीं किया. कयामत मूवी में रवीना टंडन का अजय देवगन से साथ कोई सीन नहीं था.
ऐसे ही एक और सुपरहिट फिल्म के साथ हुआ. यह फिल्म थी : इश्क. 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान, जूही चावला, अजय देवगन और काजोल लीड रोल में नजर आए थे. डायरेक्टर इंद्र कुमार थे. प्रोड्यूसर गोर्धन तनवानी थे. म्यूजिक अनु मलिक का था. 11 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 45 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
इश्क फिल्म के सेट पर हुआ था आमिर-जूही का झगड़ा
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा जिसकी चर्चा आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में होती रहती है. सेट पर आमिर खान और जूही चावला के बीच झगड़ा हो गया था. आमिर खान सेट पर जूही चावला के साथ प्रैंक करते रहते थे. बताया जाता है कि एक दिन आमिर खान ने मजाक-मजाक में जूही चावला से कहा कि वो अपना हाथ दिखाएं. वो भविष्य बता देंगे. जैसे ही जूही ने हाथ बढ़ाया, आमिर ने उस पर थूक दिया. जूही को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने आमिर खान को जोर से थप्पड़ जड़ दिया. फिल्म कंप्लीट हुई और सुपरहिट निकली लेकिन आमिर-जूही के बीच दिल की दूरियां कभी मिट नहीं पाईं. आमिर खान ने पूरे 7 सात साल तक जूही चावला से बात नहीं की. इसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
About the AuthorChaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 05, 2025, 11:56 IST
homeentertainment
वो 2 सुपरहिट फिल्में, हीरो-हीरोइन ने नहीं देखी एकदूसरे की शक्ल



