Rajasthan PTET के लिए आवेदन करने की कल आखिरी डेट, ऐसे आसानी से करें अप्लाई

Last Updated:April 06, 2025, 18:27 IST
Rajasthan PTET 2025 के लिए आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. जो अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किए हैं, वे सीधे इस लिंक ptetvmoukota2025.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan PTET 2025 के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है.
Rajasthan PTET 2025 Registration: राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. उम्मीदवार जो अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे PTET की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके जरिए उम्मीदवार बी.एड, बी.ए. बी.एड/ बी.एससी. बी.एड कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ptetvmoukota2025.in/PteTFroM के जरिए भी राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. जनरल उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये हैं. साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवार जो 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड और बी.एससी. बी.एड दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका शुल्क 1000 रुपये होगा.
PTET 2025 का आयोजन 15 जून, 2025 को किया जाएगा. पंजीकरण प्रक्रिया 5 मार्च, 2025 से शुरू हुई थी.
Rajasthan PTET 2025 के लिए ऐसे करें आवेदनPTET की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं.होम पेज पर B.Ed या B.A. B.Ed/ B.Sc. B.Ed कोर्स लिंक पर क्लिक करें.नया पृष्ठ खुलेगा, जहां पंजीकरण विवरण भरें.सबमिट करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.सबमिट करने के बाद पृष्ठ को डाउनलोड करें.भविष्य के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें…UGC ने बनाए नए नियम, भारत में विदेशी डिग्रियों को मिलेगी मान्यता, जानें यहां तमाम डिटेलDelhi Jal Board में नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, 54000 से अधिक है मंथली सैलरी
First Published :
April 06, 2025, 18:27 IST
homecareer
Rajasthan PTET के लिए आवेदन करने की कल आखिरी डेट, ऐसे आसानी से करें अप्लाई