दो बड़े निवेशक लगातार खरीद रहे इन कंपनियों के शेयर, आमतौर पर दोनों में नहीं बनती सहमति

Last Updated:August 27, 2025, 12:44 IST
Stock Market: देशभर की कंपनियों के शेयरों को हिला सकने वाले दो निवेशक इस समय दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. दोनों ही कंपनियां काफी अच्छा कर रही हैं.
Stock Market: दुनियाभर के शेयर बाज़ारों को हिलाने की ताकत रखने वाले दो बड़े निवेशक अक्सर कदमताल नहीं करते. एक खरीदता है तो दूसरा बिकवाली शुरू कर देता है. पहला जब बेचने लगता है तो दूसरा खरीदारी कर रहा होता है. इन दोनों को एकसाथ खरीदारी या बिकवाली करते कम ही देखा जाता है. ऐसे में जब ये दोनों ही किसी खास कंपनी पर मेहरबान हो जाएं और दोनों ही खरीदना शुरू कर दें तो समझ लेना चाहिए कि उसका भाव अब थमने वाला नहीं है. ये दोनों ही निवेशक इस समय दो कंपनियों के शेयर लगातार खरीद रहे हैं. उन कंपनियों के नाम जानने से पहले आपको इन निवेशकों के बारे में जान लेना चाहिए.
दरअसल, किसी भी शेयर बाज़ार में विदेशी निवेशक (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) सबसे बड़े निवेशक होते हैं. ये दोनों ही बाज़ार को किसी दिशा में ले जा सकते हैं. ये दोनों ही कंपनियों को गहराई से परखकर पैसा लगाते हैं. इनकी पसंद से बाज़ार में संकेत जाता है कि वहां कोई बड़ा मौका है. ये दोनों ही इस वक्त मैराथन नेक्स्टजेन रियलिटी लिमिटेड (Marathon Nextgen Realty Ltd) और विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयर खरीद रहे हैं.मैराथन नेक्स्टजेन रियलिटी
मैराथन नेक्स्टजेन रियलिटी, रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है. यह कंपनी महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में रिहायशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसमें किफायती घरों से लेकर लग्ज़री फ्लैट्स और ऑफिस स्पेस तक सब शामिल है. इस तिमाही में FIIs ने इसमें लगभग 8% और DIIs ने 14% तक अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. घरेलू निवेशकों के पास मार्च 2025 में केवल 2.31 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़कर 16.66 प्रतिशत हो गई है. विदेशी निवेशकों ने 0.94 प्रतिशत से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.9 प्रतिशत कर ली है. 26 अगस्त 2025 को मैराथन नेक्स्टजेन के शेयर 630.35 रुपये पर बंद हुए हैं.
कंपनी के पास पहले से ही 400 एकड़ से अधिक ज़मीन मौजूद है, जिस पर आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं. तिमाही नतीजों में कंपनी ने पिछले साल की तुलना में ज़्यादा प्रॉपर्टी बेचीं और बुकिंग वैल्यू भी बढ़ी. हालांकि, बिक्री की रकम थोड़ी घटी, लेकिन मुनाफे में ज़बरदस्त उछाल आया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 38 करोड़ से बढ़कर 62 करोड़ हो गया. यही कारण है कि बड़ी पूंजी वाले निवेशक इसे लंबी अवधि के लिए बेहतर अवसर मान रहे हैं.
विशाल मेगा मार्ट
विशाल मेगा मार्ट देशभर में सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट स्टोर्स का नेटवर्क चलाती है. यहां पर रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सब कुछ मिलता है. फिलहाल इसके 700 से ज़्यादा स्टोर हैं और यह खासतौर पर मध्यम और निचले मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर कारोबार करती है. इस कंपनी में FIIs और DIIs दोनों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. घरेलू निवेशकों के पास मार्च 2025 वाली तिमाही तक 12.22 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि जून 2025 में खत्म हुई तिमाही तक यह बढ़कर 27.31 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों (FIIs) की मार्च 2025 तक 7.03 फीसदी हिस्सेदारी बढ़कर अब 12.85 फीसदी तक पहुंच चुकी है. 26 अगस्त 2025 को मैराथन नेक्स्टजेन के शेयर 153.14 रुपये पर बंद हुए हैं.
कंपनी का ध्यान अपने खुद के ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर है, जिससे उसे लागत घटाने और बेहतर मुनाफा कमाने में मदद मिल रही है. अभी इसकी कुल बिक्री का करीब 76% हिस्सा इन्हीं प्रोडक्ट्स से आता है. इसके अलावा, कंपनी छोटे शहरों में भी अपनी पकड़ बना रही है और वहां छोटे फॉर्मेट वाले स्टोर खोल रही है. वित्तीय नतीजों की बात करें तो इस तिमाही में कंपनी की बिक्री 20% से ज़्यादा बढ़ी है और मुनाफा भी 37% की तेज़ी से उछला है.
(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Malkhan Singh
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से Hindi के साथ काम कर रहे …और पढ़ें
मलखान सिंह पिछले 17 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. लगभग 4 साल से Hindi के साथ काम कर रहे … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 27, 2025, 12:44 IST
homebusiness
दो बड़े निवेशक लगातार खरीद रहे इन कंपनियों के शेयर, नोट कीजिए स्टॉक्स के नाम