Rajasthan

जेब में एक छोटी सी चीज लेकर घूमते थे दो भाई, जीते थे लग्जरी जिंदगी, ट्रिक जान पुलिस के उड़ गए होश – 2 brothers used to kept small thing in pocket living luxurious life having 19 bikes in Nagaur Rajasthan Police got shocked to know bizarre secre

Last Updated:March 05, 2025, 17:08 IST

Nagaur Latest News : नागौर के ताऊसर गुर्जर खेड़ा से सुनील मेघवाल और कुलदीप मेघवाल आए दिन अलग-अलग बाइक पर घूमते थे. दोनों दिनभर कोई काम नहीं करते थे लेकिन एक छोटी सी चीज जेब में लेकर घूमते थे. इतना सा काम करके ल…और पढ़ेंजेब में एक छोटी सी चीज लेकर घूमते थे दो भाई, जीते थे लग्जरी जिंदगी, और फिर...

Rajasthan News :
नागौर में हर दिन नई बाइक पर घूमते थे दो चचेरे भाई, पुलिस ने पकड़ा, खुला चौंकाने वाला राज..

हाइलाइट्स

दो भाई बाइक चोरी कर जीते थे लग्जरी जिंदगी.पुलिस ने 19 चोरी की बाइक बरामद की.आरोपी मास्टर चाबी से बाइक चुराते थे.

नागौर. नशे की लत और मौज-मस्ती के लिए दो चचेरे भाई बाइक चोर बन गए. दोनों पहले भीड़ भाड़ वाली जगह पर रैकी करते, फिर मौका मिलते ही चंद सेकेंडों में बाइक चुराकर फरार हो जाते. इसके बाद चोरी के वाहन को सूनी जगह झाड़ियों में छुपा देते. दोनों ने नागौर पुलिस की नाक में दम कर रखा था. अब जाकर कोतवाली पुलिस ने दोनों को दबोचा और पूछताछ की तो खुलासे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी गई 19 बाइक बरामद की है. इनमें से दो वाहन सदर थाने के बासनी से, जबकि अन्य 17 बाइक नागौर शहर के विभिन्न स्थानों से चुराई गई है. पुलिस को उम्मीद है कि दोनों पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों से करीब एक दर्जन वाहन और बरामद किए जा सकते हैं.

डीएसपी रामप्रताप ने बताया कि बीते दिनों शहर में हुई बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए नागौर एसपी ने सख्त निर्देश दिए. 21 फरवरी को संतोष पत्नी सुरेश जाट ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दी. मामले की जांच की गई. थानाप्रभारी वेदपाल शिवरान ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए शहर के निकटवर्ती ताऊसर गुर्जर खेड़ा से सुनील मेघवाल और कुलदीप मेघवाल को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं.

चाचा, साला भी चोरी में जा चुके जेलबाइक चोरी में गिरफ्तार हुए आरोपियों की पृष्टभूमि भी आपराधिक रही है. इनके चाचा पर भी चोरी सहित अन्य मुकदमे हैं. पुलिस ने जब उसके बारे में भी पता लगाया तो वह फरार मिला. आरोपी सुनील के एक साले को करीब 10 दिन पहले मूंडवा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में पकड़ा. एक अन्य की भी चोरी के मामले में तलाश की जा रही है. पुलिस पूछताछ साथ में सामने आया कि आरोपी मास्टर चाबी साथ रखते थे, जब भी मौका मिलता तो बाइक उठा लेते थे.

नई-नई बाइकों पर घूमे तो पकड़े गएआरोपी थोड़े दिन बीतने पर हर बार अलग बाइक पर नजर आते थे. किसी प्रकार का काम नहीं कर रहे थे. आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है. ऐसे में दोनों के बार-बार बाइक बदलने का क्रम देखकर लोगों को शक हुआ. इस बीच शहर में बढ़ती बाइक चोरी की वारदातों का पता लगाने पुलिस टीम ने छानबीन की तो दोनों भाइयों के बाइक चेंज करते रहने की जानकारी मिली. सामने आया कि बाइक की नंबर प्लेट खोल देते थे. अपने नाम की या दूसरी प्लेट लगाकर गांव में घूमते थे. कुछ दिनों बाद यह बेचने की फिराक में रहते थे. पुलिस पूछताछ कर रही है.

भीड़भाड़ वालों जगहों पर करते थे चोरीआरोपियों के कब्जे से बरामद सभी 19 बाइक शहरी क्षेत्र की है. 17 मुख्य शहर और दो बासनी कस्बे से चुराना कबूला है. आरोपियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आस-पास भीड़भाड़ वाले स्थानों, होटल, कोचिंग सेंटर, मुख्य बाजार और मेले में खड़ी बाइक को निशाना बनाया है. उन्हें जिस गाड़ी का लॉक पुराना दिखता उसमें मास्टर चाबी लगा कुछ ही सेकंड में बाइक लेकर फरार हो जाते थे.


Location :

Nagaur,Rajasthan

First Published :

March 05, 2025, 17:06 IST

homerajasthan

जेब में एक छोटी सी चीज लेकर घूमते थे दो भाई, जीते थे लग्जरी जिंदगी, और फिर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj