राजस्थान की 2 हस्तियों को मिला पद्मश्री, मुस्लिम महिला गातीं हैं राम भजन, तो हिंदू शिव किशन पढ़ते हैं शायरी

Last Updated:April 29, 2025, 11:20 IST
Padma Shri Award 2025: देश की 71 हस्तियों को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. इस फहरिस्त में राजस्थान की दो हस्तियों के नाम शामिल हैं. दोनों की देश विदेश में अपनी अलग पहचान ह…और पढ़ें
बेगम बतूल और शीन काफ निजाम.
हाइलाइट्स
देश की 71 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.राजस्थान की बतूल बेगम और शीन काफ निजाम को भी पद्मश्री अवॉर्ड दिया.दोनों विभूतियां देश दुनिया में मशहूर हैं.
जयपुरः देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 2025 के पद्म अवॉर्ड दिए. 71 हस्तियों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया. इस फहरिस्त में राजस्थान की भी दो विभूतियां शामिल हैं. जिसमें से एक मुस्लिम महिला बतूल बेगम को श्रीराम भजनों में अपनी आवाज के लिए देश दुनिया में जाना जाता है. तो वहीं, दूसरे शीन काफ निजाम हैं, जो अपनी उर्दू और फारसी रचनाओं के लिए मशहूर हैं.
कौन हैं पद्मश्री पाने वाली बतूल बेगमबतूल बेगम नाम राजस्थान की जानी मानी मांड गायिका हैं. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बतूल बेगम को भजनों की बेगम के नाम से भी जाना जाता है. वह मिरासी समुदाय की गायिका हैं. मांड गायकी के लिए पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. वह नागौर जिले के कैराप गांव की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि उनका जीवन कठिनाइयों में बीता. 5वीं क्लास में पढ़ाई छूट गई. बतूल बेगम ने महज 8 साल की उम्र में ठाकुरजी के मंदिर में भजन गाकर अपने संगीत का सफर शुरू किया. संघर्षों से भरे जीवन के बावजूद उन्होंने अपने गायकी को जारी रखा. 16 की उम्र में शादी, उसके बाद भी गायकी नहीं छोड़ी. अब तक 55 देशों में अपनी गायिकी की प्रस्तुति दे चुकी हैं. इटली, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी, और ट्यूनेशिया जैसे देश शामिल हैं. उन्हें अब तक कई सम्मान मिल चुके हैं. 2022 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया था. फ्रांस और ट्यूनेशिया की सरकारों ने भी उन्हें सम्मानित किया.
कौन हैं शीन काफ निजाम उर्फ शिव किशन बिस्साशीन काफ निजाम उर्दू के मशहूर शायर हैं, उन्हें सोमवार को भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से नवाजा. शीन काफ निजाम नाम से मशहूर शायर का असली नाम शिवकिशन बिस्सा है, जो कि राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं. बिस्सा उर्दू बिजली विभाग में काम करते थे. हालांकि, उन्होंने समय से ही पहले ही रियार्टमेटं ले लिया था. बिस्सा की उर्दू के साथ-साथ फारसी पर भी अच्छी पकड़ है. वह अपने उर्दु और फारसी साहित्य के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. जनवरी में जब पद्मश्री के लिए उनके नाम की घोषणा हुई थी तब उन्होंने कहा था कि आदमी को अपना काम करते रहना चाहिए. एक न एक दिन उसे काम का इनाम मिल ही जाता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 11:20 IST
homerajasthan
राजस्थान की 2 हस्तियों को मिला पद्मश्री, मुस्लिम महिला गातीं हैं राम भजन