Rajasthan

Two Children Died Due To Drowning In Farm Pond In Jaipur – फार्म पौंड में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

चौमूं पुलिस थाना इलाके में जैतपुरा की लाटिकों की ढाणी के पास रविवार दोपहर तीन बजे एक खेत में बने फार्म पौंड में दो चचेरे भाई डूब गए।

By: kamlesh

Published: 27 Jun 2021, 09:25 PM IST

चौमूं/जैतपुरा। चौमूं पुलिस थाना इलाके में जैतपुरा की लाटिकों की ढाणी के पास रविवार दोपहर तीन बजे एक खेत में बने फार्म पौंड में दो चचेरे भाई डूब गए। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन कार्मिकों ने ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घर-परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने चौमूं स्थित सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किए। विधायक रामलाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और पीडि़त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।

थाना प्रभारी हेमराज सिंह ने बताया कि जैतपुरा की लाटीकों की ढाणी निवासी 18 वर्षीय राहुल शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा और 14 वर्षीय हिमांशु शर्मा पुत्र कमल शर्मा की पानी में डूबने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे पड़ोस में एक खेत की तरफ काम के लिए गए थे, जहां सागर लाम्बा के खेत में फार्म पौंड (होद) में नहाने के लिए उतर गए।

होद के दलदल में फंस जाने से दोनों बाहर नहीं निकल पाए। मौके पर मौजूद एक अन्य चचेरा भाई ने दोनों का डूबता देख दौड़कर परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर सरपंच डॉ. सुरेश गुलिया, थाना प्रभारी हेमराज सिंह और अग्निशमन अधिकारी गजेन्द्र सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से होद में दोनों की तलाश शुरू की। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। शवों को चौमूं की सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया, जहां विधायक शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, महेश चौधरी, लालचंद झाझड़ा आदि ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया।

दलदल में फंसे मिले
पानी के होद में रस्से डालकर रमेश गोरा, अशोक कुमार व नरेश आदि ग्रामीण दोनों को ढूंढ़ते रहे, लेकिन काफी मशक्कत के बाद दोनों अलग-अलग जगह दलदल में फंसे मिले। हादसे की सूचना पर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जिसने भी हादसे के बार में सुना घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।

एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों चचेरे भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया है। सरपंच डॉ. सुरेश गुलिया ने बताया कि मृतक राहुल के पिता की बीमारी के चलते तीन साल पहले मौत हो चुकी है। राहुल हाथोज के एक नर्सिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। पिता की मौत के बाद मां कांता देवी पर परिवार की जिम्मेदारी है। उसकी मौत के बाद से परिजन गमगीन हैं। राहुल की मांग बेटे का नाम लेकर बार-बार बेसुध हो जाती।

हिमांशु के पिता करते हैं मजदूरी
मृतक हिमांशु दो भाइयों में छोटा था। पिता कमल मजदूरी कर परिवार का गुजारा चल रहा है। हिमांशु 9वीं कक्षा में अध्ययनरत था। हादसे की सूचना से मां ममता की आंखों से रूलाई थमने का नाम नहीं ले रही। एकत्र हुए लोगों ने परिवारजनों को ढांढस बंधाया।





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj