लगातार दो 100 करोड़ी, आयुष्मान की 2026 में आएंगी 3 फिल्में, सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा में बनेंगे ‘प्रेम’

Last Updated:December 23, 2025, 22:09 IST
आयुष्मान खुराना ने 2025 में इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद नामों में से एक होने की अपनी साख को पूरी तरह साबित किया है. उनके करियर की पहली फेस्टिवल रिलीज ‘थामा’ ने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया. यह उनकी करियर की पांचवी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. 
‘थामा’ आयुष्मान खुराना की लगातार दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ‘थामा’ आयुष्मान के करियर की सबसे ओपनिंग बनी है. इससे पहले आई ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया. अब आयुष्मान 2026 की फिल्मों की तैयारियों में जुटे हैं. अगले साल उनकी सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म भी रिलीज होगी. इस फिल्म में वह प्रेम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)

आयुष्मान खुराना का 2026 में चार फिल्मों का दमदार लाइनअप है. आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में कहा, “पोस्ट-पैंडेमिक थिएट्रिकल एक्सपीरियंस का टेक्सचर पूरी तरह बदल चुका है और ऐसे समय में यह सफलता बेहद संतोषजनक लगती है. मेरा दिल खुशी से भरा है कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ और थामा दोनों सफल रहीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)

आयुष्मान खुराना ने कहा, “2026 में लगातार दो 100 करोड़ की हिट फिल्मों के साथ कदम रखना मेरे लिए बेहद रोमांचक है. नए साल की शुरुआत में मैं ‘पति पत्नी और वो दो’ को लेकर एक्साटेड हूं. यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक कॉमेडी है और ऐसी फिल्मों की हमेशा जगह रहती है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)
Add as Preferred Source on Google

आयुष्मान खुराना ने कहा, “इसके बाद सूरज बड़जात्या सर की अगली फिल्म है. बड़े निर्देशक होने के बावजूद वह बेहद सरल, विनम्र और उतने ही मेहनती इंसान हैं. जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है, वह यह है कि वह सिनेमा के सच्चे विद्यार्थी हैं और पूरी लगन से काम करते हैं. मैं उनके पारिवारिक मनोरंजन सिनेमा का बड़ा फैन हूं. इस जॉनर में वह मास्टर हैं और आज के समय में इस तरह की फिल्मों की भारी कमी है. सूरज सर से बेहतर यह कोई नहीं कर सकता.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)

आयुष्मान आगे कहते हैं, “उनकी फिल्म में हीरो सिर्फ एक किरदार नहीं होता, बल्कि पूरी फैमिली कहानी केंद्र में होती है. यही बात इसे खास बनाती है. सूरज बड़जात्या की फिल्म में लीडिंग मैन एक क्विटेसेंशियल ‘ग्रीन फ्लैग’ होता है, जो आज के दौर की भीड़ से बिल्कुल अलग और ताजगी भरा एहसास देता है. मैं आमतौर पर ऐसे किरदार निभाता हूं जो खामियों से भरे होते हैं और समय के साथ बदलते हैं, लेकिन यह फिल्म अलग है- यह एक आदर्श, सशक्त परिवार को हीरो के रूप में प्रस्तुत करती है. ऐसी फैमिली को पर्दे पर देखना प्रेरणादायक और बेहद भावनात्मक होगा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)

इसके बाद आयुष्मान 2026 की शुरुआत में अपनी अनटाइटल्ड और बेहद चर्चित वायआरएफ–पोशम पा प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके अलावा उनकी धर्मा सिख्या फिल्म भी रिलीज़ होगी—जो हिंदी सिनेमा में एक अनोखी स्पाई कॉमेडी मानी जा रही है और जॉनर ब्रेकर बताई जा रही है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)

आयुष्मान खुराना कहते हैं, “मैं एक प्रोड्यूसर-फ्रेंडली एक्टर हूं. जब मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए कमिट करता हूं और शूट पर जाता हूं, तो चीज़ों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं. मेरे लिए सिर्फ स्क्रिप्ट चुनना ही नहीं, बल्कि एक प्रोफेशनल के तौर पर मैं कैसा हूं, यह भी उतना ही अहम है. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं खुद को पहले एक सहयोगी मानता हूं, न कि सिर्फ एक लीडिंग हीरो के रूप में देखे जाने पर केंद्रित रहता हूं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)

आयुष्मान को फ्रेंचाइजी स्टार्टर के तौर पर भी जाना जाता है- ‘ड्रीम गर्ल’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘बधाई हो’, ‘थामा’ और ‘अंधाधुन’ जैसी सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों की शुरुआत करने वाले अभिनेता के तौर पर. वह कहते हैं, “किसी फ्रेंचाइजी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत उसकी पिछली सफलता की विश्वसनीयता होती है- चाहे वह ‘बधाई हो’ हो या ‘ड्रीम गर्ल’. मैं भविष्य में ‘अंधाधुन 2’ को भी एक्सप्लोर करना चाहूंगा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayushmannk)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 23, 2025, 22:09 IST
homeentertainment
आयुष्मान की 2026 में आएंगी 4 फिल्में, 1 को डायरेक्ट कर रहे सूरज बड़जात्या



