Two constables including woman arrested for taking bribe from soldier | फौजी से रिश्वत लेते महिला समेत दो कांस्टेबल गिरफ्तार

जयपुरPublished: Sep 24, 2023 01:00:10 am
राजीनामा होने के बाद भी पीड़ित से मांग रहे थे पैसे
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फौजी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते जवाहर सर्कल थाने के कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा हैं। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके खिलाफ थाने में दर्ज परिवाद में राजीनामा होने के बाद निस्तारण करने की एवज में कांस्टेबल वेदप्रकाश और महिला कांस्टेबल संगीता पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं। इस पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम सिंह और पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा ने कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल को तीन हजार रुपए और कांस्टेबल वेदप्रकाश को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।