Two criminals arrested, 8 pistols, 9 magazines recovered | दो बदमाश गिरफ्तार, 8 पिस्टल, 9 मैगजीन बरामद

जयपुरPublished: Feb 06, 2024 06:03:57 pm
जयपुर।पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मंगलवार को मुहाना में कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 पिस्टल, 9 मैगजीन एवं 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
दो बदमाश गिरफ्तार, 8 पिस्टल, 9 मैगजीन बरामद
जयपुर।पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मंगलवार को मुहाना में कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 पिस्टल, 9 मैगजीन एवं 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र सैन कुम्भपुरिया गोविन्दगढ़ और मस्तराम अरनिया कैथून कोटा का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुरेन्द्र सैन और मस्तराम हथियारों की सप्लाई का काम करते है। आरोपी सुरेन्द्र सैन ने पूछताछ में बताया कि इस्टाग्राम पर डिमांड होने पर पिस्टल सैंधवा इन्दौर, मध्यप्रदेश से लाकर जयपुर में सप्लाई करता है।