Two criminals who kidnapped a teenage girl arrested, one absconding | किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
जयपुरPublished: Jan 30, 2024 11:01:07 pm
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने चार महीने पहले किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा हैं।
किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने चार महीने पहले किशोरी का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप और तेजेन्द्र उर्फ तेजू आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी 14 सितंबर को प्रताप नगर से एक किशोरी का अपहरण करके आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने किशोरी से माता पिता के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और मां झाडू पोछा लगाकर उसे पढ़ा रही है। जबकि किशोरी के माता पिता सरकारी कर्मचारी है, और वह नीट की तैयारी कर रही है। बदमाशों को उसने इस अंदाज से बताया कि बदमाश उसकी बातों में आ गए। यह बात सुनकर बदमाशों ने उसे कार की डिग्गी में डाल दिया। बदमाश उसके साथ गलत काम करना चाहते थे। इसके बाद बदमाशों ने उसे कार की डिग्गी में बंद कर दिया। डिग्गी में बंद होने के बाद भी किशोरी लगातार डिग्गी को पीटती रही और बचाने की गुहार लगाती रही। एक जगह कार धीमी हुई तो आवाज सुनककर लोगों ने कार को रुकवाने का प्रयास किया, इससे बदमाश डर गए और कार को तेज दौड़ाकर दूर जाने के बाद उसे सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। किसी तरह किशोरी ने मुख्य सड़क पर आकर पुलिस को सूचना दी। भरतपुर पुलिस की सूचना के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया।