Two-day regional conference in Jaipur on good governance | क्षेत्रीय सम्मेलन में बोले जितेंद्र सिंह, शिकायतें 10 गुना बढ़ीं, निस्तारण अब 32 के बजाय 19 दिन में

जयपुरPublished: Oct 04, 2023 10:15:53 pm
गुड गवर्नेंस को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन शुरू, आज गवर्नेंस को लेकर राजस्थान के नवाचारों की दी जाएगी जानकारी
जयपुर। सुशासन पर बुधवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विभिन्न राज्यों में हुए नवाचारों का प्रजेंटेशन दिया गया, गुरूवार को राजस्थान के नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 में शिकायत निवारण पोर्टल पर हर साल देश भर में लगभग 2 लाख शिकायतें आती थीं, आज यह संख्या उस समय के मुकाबले 10 गुना यानि लगभग 20 है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रालयों की ओर से शिकायतों का औसत निपटाने समय 2021 में 32 दिन था, जो जनवरी 2023 में 19 दिन हो गया है। यह स्थिति शिकायत निवारण तंत्र पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।