Two executive engineers, one assistant engineer and broker arrested fo | दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दलाल रिश्वत लेते देते गिरफ्तार
जयपुरPublished: Feb 07, 2023 09:02:00 pm
जयपुर उदयपुर में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लि. के दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दलाल ठेकेदार (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से रिश्वत लेते देते गिरफ्तार किया है। आरोपी पदोन्नति पर ट्रांसफर नहीं करने की एवज में घूस ले रहे थे।
दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दलाल रिश्वत लेते देते गिरफ्तार
जयपुर उदयपुर में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लि. के दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता और दलाल ठेकेदार (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से रिश्वत लेते देते गिरफ्तार किया है। आरोपी पदोन्नति पर ट्रांसफर नहीं करने की एवज में घूस ले रहे थे।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक सूचना मिली थी कि जीनन जैन सहायक अभियंता राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. की पदोन्नति अधिशासी अभियंता के पद पर होने के बाद उसका ट्रांसफर उदयपुर से बाहर नहीं करने की एवज में कुंज बिहारी गुप्ता अधिशासी अभियंता प्रावधायी सहायक निदेशक ऑपरेशन कार्यालय राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. जयपुर द्वारा अपने दलाल ठेकेदार कलप्वन व्यास (प्राइवेट व्यक्ति) एवं विपिन कुमार चौहान सहायक अभियंता के माध्यम से लाखों रुपयों की रिश्वत राशि का लेनदेन होने की संभावना है।