3 साल में आईं दो फिल्में, एक जैसा था विलेन का नाम, दोनों ने लूटी महफिल, रिलीज होते ही बस गई दिल में – Mohra Ziddi 2 Bollywood movies with same Villain name joindal Saheb featuring 3 superstars with Raveena Tandon both films became blockbuster

Last Updated:October 13, 2025, 17:30 IST
Bollywood Blockbuster Movies with Same Villain Name : वैसे तो हर फिल्म में हीरो-हीरोइन और विलेन का नाम अलग-अलग होता है. विलेन का नाम सबसे अनोखा रखे जाने की शुरुआत तो 70 के दशक से ही हो गई थी. फिर चाहे वह शोले का गब्बर सिंह हो या मिस्टर इंडिया का मोगैंबो. विलेन के नाम ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई. दो फिल्मों में विलेन का एक जैसा हो, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन तीन साल के अंतराल में दो ऐसी फिल्में आईं, जिनमें विलेन का नाम एक जैसा था. दोनों ही फिल्मों में हीरो तो अलग थे लेकिन हीरोइन एक ही थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.
90 के दशक में कुछ ऐसी म्यूजिकल एक्शन फिल्में भी आईं, जिन्होंने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर एक अलग ही छाप छोड़ी. 3 साल में अंतराल में दो ऐसी फिल्में भी आईं जिनमें हीरो ने विलेन की भूमिका निभाई. दोनों ही फिल्मों में विलेन का नाम एक जैसा था. इससे भी ज्यादा दिलचस्प तथ्य यह है कि दोनों ही फिल्मों में एक ही हीरोइन ने काम किया. ये फिल्में थीं : मोहरा और जिद्दी. आइये जानते हैं दोनों फिल्मों से जुड़े दिलचस्प तथ्य….
1994 में एक म्यूजिकल रोमांटिक एक्शन फिल्म आई थी जिसमें सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने ‘जिंदाल’ नाम के विलेन का रोल निभाया था. दिलचस्प बात यह है कि तीन साल बाद 1997 में आई ‘जिद्दी’ फिल्म में भी विलेन का नाम ‘जिंदाल’ ही था. यह किरदार राज बब्बर ने निभाया था. दोनों फिल्में में और भी कई समानताएं हैं. दोनों ही फिल्मों में रवीना टंडन को कास्ट किया गया है. दोनों ही फिल्में एक्शन पैक्ड हैं. दोनों ही फिल्मों की कहानी ड्र्ग्स माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.
सबसे पहले बात करते हैं मोहरा फिल्म. मोहरा फिल्म 1 जुलाई 1994 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में डायरेक्शन, एक्शन, गीत-संगीत सब कुछ परफेक्ट था. फिल्म के गाने-डायलॉग्स, विलेन के अजीबो-गरीब नाम दर्शकों के जेहन में बस गए थे. राजीव राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म के गाने ‘ न कजरे की धार, टिप-टिप बरसा पानी, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ आज भी हर पार्टी और प्रोग्राम्स में सुनाई दे जाते हैं. फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला था. म्यूजिक वीजू शाह का था जो कि संगीतकार कल्याण जी के बेटे हैं.
अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, रजा मुराद, गुलशन ग्रोवर जैसे सितोरों से सजी मोहरा फिल्म 1994 में सबसे ज्यादा कमाई करने करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी. राजीव राय नसीरुद्दीन शाह को अपना लकी चार्म मानते थे इसलिए त्रिदेव और विश्वात्मा के बाद इस फिल्म में उन्हें रोल दिया. नसीरुद्दीन शाह ने भी दमदार निगेटिव रोल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. सभी गाने सुपरहिट थे. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग का लेवल सबसे शानदार था. उन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग, संवाद अदायगी से दिल जीत लिया था. फिल्म का क्लाइमैक्स दिमाग घुमा देने वाला था. करीब 4 करोड़ के बजट में बनी मोहरा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और रवीना टंडन की तिकड़ी ने लोगों ने खूब सराहा था.
मोहरा फिल्म के बाद 3 साल के भीतर ही सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जिद्दी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी में किरदार की सच्चाई को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया था कि रियल और रील लाइफ का अंतर कम हो गया था. मोहरा फिल्म के जैसे इस फिल्म में भी रवीना टंडन को सनी देओल के अपोजिट कास्ट किया गया था. कभी हीरो का किरदार निभाने वाले राज बब्बर इस फिल्म में निगेटिव रोल में थे.
जिद्दी फिल्म में सनी देओल के अलावा रवीना टंडन, अनुपम खेर, आशीष विद्यार्थी, राज बब्बर, लीड रोल में अहम भूमिकाओं में थे. दिलीप सेन-समीर सेन के म्यूजिक से सजे फिल्म में कुल 7 गाने रखे गए थे. इन गानों में ‘मेरी दिल ले गई ओ कम्मो किधर’ और ‘हम तुमसे ना कुछ कह पाए’ पॉप्युलर हुए थे. जिद्दी फिल्म का डायरेक्शन उनके चाचा गुड्डू धनोआ ने किया था. गुड्डू धनोआ, धर्मेंद्र के मामा के लड़के हैं. ऐसे में रिश्ते में उनके भाई हैं और सनी देओल उनके भतीजे हैं.
दिलच्स्प बात है कि जिद्दी फिल्म में विलेन का रोल कर रहे राज बब्बर का स्क्रीन नाम भी जिंदाल ही रहता है. इसी तरह मोहरा फिल्म में विलेन का नाम जिंदाल था. यानी दोनों ही फिल्मों में विलेन का नाम एक जैसा था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 17:30 IST
homeentertainment
3 साल में आईं दो फिल्में, एक जैसा था विलेन का नाम, दोनों ने लूटी महफिल