6 माह के अंतराल में रिलीज हुईं दो फिल्में, स्टोरी थी एक जैसी, एक निकलीं ब्लॉकबस्टर, दूसरे ने जीते 41 अवॉर्ड – Salman khan Sultan aamir khan Dangal bollywood wrestling based movies released within six months interval both turn super blockbuster coincidentally

Last Updated:October 24, 2025, 14:04 IST
Bollywood Wrestling Based Blockbuster Movies : बॉलीवुड में ऐसा बहुत कम हुआ है जब एक जैसी थीम पर दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छह माह के अंतराल में रिलीज हुई हों और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला हो. इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह कि दोनों फिल्मों का विषय ऑफबीट था. यानी बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों के सब्जेक्ट से बिल्कुल हटकर था. एक फिल्म ने तो कमाई का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे शायद ही कोई मूवी तोड़ पाए. ये दो फिल्में कौन सी हैं, आइये जानते हैं….. 
बॉलीवुड में कुछ ही हीरो ऐसे हुए हैं जिन्होंने परंपरागत विषयों पर फिल्म बनाने का जोखिम उठाया. लव स्टोरी, क्राइम-थ्रिलर स्टोरी से हटकर कुछ फिल्में बनाईं. दर्शकों ने भी इन फिल्मों को खूब सराहा. अपना प्यार लुटाया. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्में छह माह के अंतराल में आई थीं. दोनों फिल्मों का सब्जेक्ट एक जैसा था. ये फिल्में थीं : सुल्तान और दंगल. दोनों ही फिल्में 2016 में रिलीज हुई थीं. दोनों फिल्मों ने करीब 2600 करोड़ का कलेक्शन किया था.

सबसे पहले बात करते हैं साल 2016 में आई सलमान खान की फिल्म स्ल्तान की जिसने बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लागत से 7 गुना ज्यादा कमाई की थी. अली अब्बास जफर के निर्देश में बनी सुल्तान फिल्म 6 जुलाई 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म रेसलर सुल्तान की जिंदगी पर बेस्ड थी. फिल्म का प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ था. सलमान खान की आदित्य चोपड़ा के कैंप में एंट्री ‘एक था टाइगर’ के साथ 2012 में हुई थी. सुल्तान मूवी में अनुष्का शर्मा को सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया था. यह पहला मौका था जब सलमान खान ने अपने पूरे करियर में लंगोट पहना था. इतना ही नहीं, पहलवानों से सलमान खान ने ट्रेनिंग भी ली थी.

90 करोड़ के बजट में बनी सुल्तान ने 623.33 करोड़ रुपये का वर्ल्ववाइड कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी. सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जिन पहलवानों के साथ ट्रेनिंग ली, वो असली पहलवान थे. वो भूल जाते थे कि कैमरे पर शूटिंग चल रही हैं और गुस्से में आकर असली फाइटिंग करने लगते थे. फिर उन्हें बताना पड़ता था कि कैमरा चल रहा है और यह असली फाइट नहीं है.’

आमिर खान ने सुल्तान मूवी की प्रशंसा करते हुए कहा था, ‘मैंने सुल्तान मूवी देखी है. मुझे तो बहुत अच्छी लगी. कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, हर कलाकार की अदाकारी सब कुछ बेहद पसंद आई. सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है. मेन स्ट्रीम सिनेमा की फिल्म से जो उम्मीद होती है, वो सबकुछ सुल्तान मूवी में है. वो हंसा भी और रोया भी. ईद के दिन में मुझे सलमान खान की ओर से यह गिफ्ट मिला. अगर कोई फिल्म पीके का रिकॉर्ड तोड़ सकती है तो ये सुल्तान है. फिल्म की स्क्रीनिंग में तो मैं पहुंच नहीं पाया. मैंने सलमान को फोन भी किया है.’

सुल्तान फिल्म जुलाई 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के करीब 6 माह बाद 29 दिसंबर 2016 को एक और फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. नाम था : दंगल. लीक से हटकर टॉपिक पर बनी दंगल फिल्म ने कमाई का ऐसा महारिकॉर्ड बनाया जिसे आजतक कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म नहीं तोड़ सकी. फिल्म सामाजिक मुद्दे पर थी. हरियाणा जैसे राज्य में रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली ‘गीता-बबीता’ की स्टोरी को पूरी दुनिया ने सराहा. फिल्म का सोशल इम्पैक्ट बहुत शानदार था. क्लाइमैक्स बहुत ही ज्यादा भावुक कर देने वाला था.

वैसे दंगल फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी को मूवी बनाने का आइडिया स्टार प्लस पर टीवी सीरीज ‘सत्यमेव जयते’ से आया था. इस सीरीज को आमिर खान ने होस्ट किया था. इसी टीवी सीरीजके सीजन 3 के पहले एपिसोड में महावीर फोगाट अपनी चारों बेटियों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी से पूरी दुनिया को रूबरू कराया था. महावीर फोगाट और फोगाट सिस्टर्स के संघर्ष की कहानी को पर्दे पर उतारने का काम आमिर खान नितेश तिवारी के साथ मिलकर किया था. दंगल फिल्म में आमिर खान के अलावा, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा नजर आए थे. म्यूजिक प्रीतम ने दिया था. गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे थे. स्क्रीनप्ले श्रेयस जैन ने लिखा था.

आमिर खान, किरण राव और यूटीवी मोशन पिक्चर ने मिलकर दंगल को प्रोड्यूस किया था. करीब 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉलीवुड के इतिहास में इससे ज्यादा कलेक्शन किसी हिंदी फिल्म ने नहीं किया. अकेले चीन से फिल्म ने करीब 400 करोड़ की कमाई की थी. कमाई के मामल में बाहुबली 2 दूसरे नंबर है जिसने 1700 करोड़ की कमाई की थी.

आमिर खान को’दंगल’ फिल्म का टाइटल दिलाने में भी सलमान खान ने मदद की थी. आमिर खान ने खुद इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, ‘दंगल और सुल्तान फिल्म में तुलना करना ठीक नहीं. दोनों फिल्मों की स्टोरी अलग है. जॉनर अलग है. हां यह सही है कि दोनों फिल्में रेसलिंग पर बेस्ड हैं. आप सबको यह जानकर हैरानी होगी कि दंगल फिल्म का टाइटल दिलाने में सलमान खान ने बहुत मदद की. दरअसल फिल्म का टाइटल दंगल स्क्रिप्ट पर जरूर लिखा रखा था, लेकिन यह टाइटल पुनीत इस्सर के पास था. मुझे पता चला कि पुनीत सलमान खान के क्लोज हैं. सलमान ने पुनीत इस्सर को फोन किया.पुनीत बहुत ही प्यारे इंसान हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसको यूज नहीं कर रहा हूं, आप कर लीजिए.’

जब दंगल फिल्म रिलीज हुई तो सलमान खान ने रिएक्शन देते हुए कहा था, ‘फिल्म में लड़कियों का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस, फिल्म की कहानी, आमिर खान, कहानी का पूरा प्लॉट, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, आर्ट, बैकग्राउंड, इमोशन, रेसलिंग…यह एक कंप्लीट फिल्म है. आमिर कहते हैं कि लगान फिल्म उनकी बेस्ट फिल्म है लेकिन मुझे लगता है कि दंगल मूवी लगान को किसी भी समय पीछे छोड़ देगी. सच्ची कहानी है. गीता-बबीता.. मुझे लगता है कि यह देश की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी.’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 24, 2025, 13:18 IST
homeentertainment
6 माह में एक जैसी थीम पर रिलीज हुईं 2 फिल्में, दोनों निकली सुपर ब्लॉकबस्टर



