Rajasthan
राजस्थान और उत्तर प्रदेश के दो दोस्तो ने मिलकर शुरू की हाईटेक खेती, जर्मन तकनीक को अपनाकर दोनों कमा रहे लाखों रुपए

05
दिनेश और नबी ने जाल तैयार कर 10×10 की दूरी पर लगाए. जिसके बाद सितंबर महीने के लास्ट सप्ताह में प्रत्येक बांस के नीचे 5 से 6 बीज घीया, तोरई, कद्दू व कम वजन वाली सब्जियों के बीज लगाए. पेठा, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी के बीज 4 बीघा जमीन पर नीचे लगाए. 1 महीने बाद सब्जियों की बेल बड़ी होकर बांस के ऊपर चढ़ने लगी और धीरे-धीरे पूरे जाल पर बेलों का जाल बन गया.