Two gangs, 50 incidents, five crooks arrested | दो गैंग, 50 वारदात, पांच बदमाश गिरफ्तार

सोने की पांच चैन, 18 मोबाइल, दो पहिया चार वाहन, कार सहित हजारों रुपए की नकदी बरामद
जयपुर
Published: February 08, 2022 10:22:00 pm
जयपुर. मोबाइल और चैन स्नेचिंग करने वाले दो गिरोह के पांच बदमाशों को विद्याधर नगर और सुभाष चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों गैंग ने करीब 50 वारदातों को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने सोने की पांच चैन, 18 मोबाइल, दोपहिया चार वाहन, कार सहित 26 हजार रुपए नकदी बरामद की है। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने विनोद बावरिया और विक्रम बावरिया गैंग के झोटवाडा निवासी सुमेर बावरिया उर्फ पिंटू उर्फ बिंटू और मुरारीलाल जाटव को गिरफ्तार किया है। वहीं सुभाष चौक थाना पुलिस ने राजामल विशाल हरिजन उर्फ नकच्या व संजूदास और मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया है।

Two gangs, 50 incidents, five crooks arrested
शहर में चैन-मोबाइल स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर विद्याधर नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई वारदातों की स्क्रीनिंग की। इसके बाद मुखबीरों से मिली सूचनाओं के आधार पर विनोद बावरिया और विक्रम बावरिया गैंग का नाम सामने आया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने झोटवाडा निवासी सुमेर और मुरारीलाल को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सागर ने बताया कि दोनों के खिलाफ विद्याधर नगर में छह-छह मामले में दर्ज हैं। दोनों ने बीते दो माह में 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे में ही वारदात को अंजाम देते थे। दोनों अपने पास एक गुलेल रखते थे, यदि कोई उनका पीछा करता था तो उस पर गुलेल से हमला कर देते थे।
मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमन चौधरी ने बताया कि सुभाष चौक थाना पुलिस ने राजामल का तालाब कच्चा बंधा निवासी विशाल हरिजन उर्फ नकच्या व संजूदास और मोतीकटला निवासी मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कार, मोटरसाइकिल सहित महंगे 14 मोबाइल बरामद किए हैं। विशाल के खिलाफ आठ और संजू के खिलाफ छह मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर वारदात को अंजाम देते थे। इनसे 30 से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ है।
अगली खबर