मुंबई: कपिल शर्मा के Kaps Caffe पर फायरिंग, दो गैंगस्टर जिम्मेदार

Last Updated:October 16, 2025, 18:14 IST
कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे में फिर से फायरिंग हुई. गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू नेपाली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली है.कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग हुई.
मुंबई. कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे में फिर से फायरिंग हुई. गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू नेपाली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली है. फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है. कुलवीर सिद्धू नाम के फेसबुक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. आज जो (Kaps Caffe, सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी ज़िम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं. हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है. जिनसे हमारा झगड़ा नहीं है, वो हमसे दूर रहें.”
कुलवीर सिद्धू ने आगे लिखा, “जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें. जो भी बॉलीवुड में धर्म के ख़िलाफ़ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें. गोली कहीं से भी आ सकती है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.”
कुलवीर सिद्धू का पोस्ट.
यह कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार हमला है. इससे पहले अगस्त में उनके कैफे पर गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर हैरी बॉक्सर की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उसने चेतावनी दी कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, वह मारा जाएगा.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 16, 2025, 18:14 IST
homeentertainment
‘धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी…’, कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग