जयपुर पुलिस से आंख-मिचोली खेलते दो आदतन चैन स्नेकर को घायल अवस्था में पकड़ अस्पताल में भती कराया
निराला समाज टीम जयपुर।
मौज मस्ती के लिए आदतन अपराधी बन चोरी चेन स्केनिंग करने वाले दो बदमाश पुलिस के साथ लम्बे समय से आंख मिचोली खेल चकमा देते आ रहे थे लेकिन पुलिस भी लगातार उनकी टोह में थी जब पता चला कि पापड़ वाले हनुमान मंदिर विद्याधन नगर में लम्बी वारदात की फिराक में है तो पुलिस टीम लग गई धरपकड़ में,बचने के लिए बदमाश खाई में कूद गए तो पुलिस भी खाई में उतरी और दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में एसएमएस अस्पतााल में भर्ती कराया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस थाना विद्याधरनगर जयपुर क्षैत्र मे स्थित जमना कालोनी मे सुबह के समय दो नकाबपोश मोटरसाईकिल बदमाश राह चलती महिला की चैन तोडकर फरार हो गए। जिसके सम्बध मे पीडित देवाक अग्रवाल ने रिपोर्ट पेश की थी जिस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
वारदात कारित करने वाले बदमाशों की पहचान एव तलाश के लिए थाना विधाधर नगर पुलस थाना में पृथक पृथक टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फूटेज चैक किये जाकर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का रुट मैप तैयार किया गया। घटनास्थल के आस पास व रुट में पडने वाले करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चैक कर घटना कारित करने वाले शातिर चैन स्नैचर बदमाश अनिल कुमार योगी पुत्र इन्द्रराज योगी एवं राहुल पुत्र बाबूलाल को चिन्हित कर तलाश किया गया,लेकिन बदमाश लगातार शातिराना अंदाज मे अपने पते ठिकाने बदल रहे थे,जिस कारण दस्तयाबी नही हो पा रही थी।
दोनों बदमाशों की पापड के हनुमानजी की तरफ नालो मे बडी वारदात करने की फिराक मे छिपे होने की सूचना प्राप्त हूई। प्राप्त सूचना पर थानाधिकारी विद्याधरनगर जयपुर ने टीम के साथ सर्च किया। पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों बदमाश वहां एक गहरी खाई मे कुद कर छुप गए ,जिनके लिए सर्च जारी रखते हुए टीम के सदस्य खाई में उतरे तो दोनों बदमाश जख्मी हालत में नुकीले पत्थरों पर पड़े मिले,जख्मी पड़े बदमाशों के शरीर मिटटी से सने हुए थे और उनसे चला फिरा भी नहीं जा रहा था।
घायल अवस्था मे दोनों को एसएमएस अस्पताल जयपुर मे उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। इलाज के बाद उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। दस्तयाब शुदा बदमाश मौजमस्ती व अन्य शौक पुरा करने के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते है और इन कामों के आदतन अपराधी है।