Two Illegal Colonies Demolished Before Settling – बसने से पहले दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

जोन 9 में जेडीए प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई

जयपुर. राजधानी में सख्त लॉकडाउन जारी है लेकिन इसमें भी भूमाफिया अवैध कॉलोनी बसाने से बाज नहीं आ रहे। जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने ऐेसे ही दो केस में कार्रवाई की। दस्ते ने निजी खातेदारी की करीब 10 बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों को बसाने का प्रयास विफल कर दिया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 9 के कल्याणपुरा उर्फ खातीपुरा में करीब दो बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसी से सटते आठ बीघा भूमि पर एक अन्य कॉलोनी की बसावट की तैयारी चल रही थी। वहां पर जेडीए की अनुमति लिए बिना ही ग्रेवल, कच्ची सड़कों का निर्माण कर लिया गया था। इसी तरह चारदीवारी व अन्य निर्माण को दस्ते ने जेसीबी और मजदूरों की मदद से नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने व गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण निजी खातेदारों के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की अनुशंसा की गई है।