पूर्व मंत्री के बेटे की ऑडी से हादसा, प्रतापनगर में दो घायल

Last Updated:October 22, 2025, 19:12 IST
जयपुर के प्रतापनगर में पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के नाबालिग बेटे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे युवक और युवती घायल हो गए. घायल युवक ने नाबालिग पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं, हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं कि नाबालिग को हाई-स्पीड कार चलाने की अनुमति क्यों दी गई. मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199A के तहत माता-पिता या वाहन मालिक को जिम्मेदार माना जाता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
तेज रफ्तार ऑडी कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी
जयपुर. प्रतापनगर इलाके में दो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, दो कार में से एक कार पूर्व मंत्री का बेटा चला रहा था. पूर्व मंत्री के बेटे ने दूसरी कार को जबरदस्त टक्कर मारी. जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है पूर्व मंत्री का बेटा एक नाबालिग है. नाबालिग ने तेज रफ्तार ऑडी कार से दूसरी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दूसरे कार में सवार युवक और युवती घायल हो गए. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑडी चला रहा नाबालिग लड़का पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का बेटा बताया जा रहा है.
घायल युवक पुलकित पारीक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि हादसे के बाद नाबालिग और उसके साथियों ने मारपीट भी की. घटना के बाद हादसे में घायल पुलकित पारीक ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे और मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद होने की संभावना है, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है. आगे की कार्रवाई के लिए इससे मदद मिल सकती है. यह घटना शहर में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक नाबालिग को हाई-स्पीड कार चलाने की अनुमति आखिर कैसे दी गई.
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199A के अनुसार होगी कार्रवाई
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199A के अनुसार, यदि कोई नाबालिग वाहन चलाता है और हादसा करता है, तो उसके माता-पिता या वाहन मालिक को भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. इस मामले में पूर्व मंत्री और उनके परिवार की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले अलग अलग शहरों में सामने आ चुके है, जिनमें महंगी गाड़ी और चलाने वाला नाबालिग ही निकले है, जिसके कारण बड़े हादसे होने सामने आए है.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 22, 2025, 19:12 IST
homerajasthan
जयपुर में पूर्व मंत्री के नाबालिग बेटे ने ऑडी से मारी कार को टक्कर



