Two killed, six injured due to gas leak in storeroom in Durgapur, West Bengal | पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में स्टोररूम में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत, छह जख्मी

नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 12:38:50 pm
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के दुर्गापुर में एक मिठाई की दुकान के स्टोर रूम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य को गंभीर हालत में बचा लिया गया।
पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के दुर्गापुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसो हो गया। दुर्गापुर में एक मशहूर मिठाई की दुकान के स्टोर रूम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ये मौतें स्टोररूम में रखे रसोई गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण हुईं। सोमवार सुबह दो शव बरामद कर लिए गए जबकि छह अन्य को गंभीर परिस्थितियों में बचा लिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कम हवादार स्टोर रूम में गैस रिसाव, दुर्घटना का मुख्य कारण था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।