शादी समारोह में पानी की मोटर के पास निकले दो कोबरा,मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

Last Updated:May 06, 2025, 09:41 IST
Jodhpur News: इस्माइल खान ने बताया कि गर्मी के मौसम में सांप ठंडी और नम जगहों की तलाश में बाहर निकलते हैं.विवाह स्थल पर पानी की मोटर और पाइपलाइन की नमी उन्हें आकर्षित कर सकती है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि…और पढ़ेंX

पानी की मोटर के पास निकले दो कोबरा
गर्मियों की शुरुआत होते ही प्रदेशभर में सांपों की गतिविधि बढ़ने लगी है.ऐसी ही एक घटना जोधपुर के एक शादी समारोह में सामने आई. जहां पानी की मोटर के पास दो जहरीले कोबरा सांप दिखाई देने से समारोह में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के दौरान अचानक कुछ लोगों की नजर विवाह स्थल पर लगी पानी की मोटर के पास रेंगते हुए दो सांपों पर पड़ी. इसकी सूचना तुरंत सांपों को रेस्क्यू करने वाले विशेषज्ञ इस्माइल खान को दी गई. जो मौके पर तुरंत अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने बिना किसी देरी के सावधानीपूर्वक दोनों कोबरा सांपों को पकड़ा. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उन्होंने विशेष सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सांपों को सफलतापूर्वक पकड़ा गया.
पानी की मोटर के पास निकले दो कोबराइस्माइल खान ने बताया कि गर्मी के मौसम में सांप ठंडी और नम जगहों की तलाश में बाहर निकलते हैं.विवाह स्थल पर पानी की मोटर और पाइपलाइन की नमी उन्हें आकर्षित कर सकती है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि कहीं सांप दिखाई दे तो घबराएं नहीं और विशेषज्ञों को तुरंत सूचना दें.रेस्क्यू के बाद दोनों कोबरा सांपों को सुरक्षित रूप से पास के जंगल में छोड़ दिया गया. जिससे उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में रहने का मौका मिल सके.
सांप देखने जैसी घटनाएं दिखे तो घबराएं नहींइस्माइल खान ने बताया कि गर्मियों में ऐसी घटनाएं आम हो सकती हैं. इसलिए सतर्क रहना आवश्यक है. वन विभाग और स्थानीय रेस्क्यू टीमों को भी ऐसे मौकों पर त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील की है कि आपको भी गर्मी के दिनों में सांप देखने जैसी घटनाएं दिखे तो घबराएं नहीं, तुरंत विशेषज्ञों को सूचना दें.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
शादी समारोह में पानी की मोटर के पास निकले दो कोबरा,रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा



