घर छोड़कर भागी नाबालिग 2 बच्चियां,दोनों थी सहेलियां:परिवार को सोते समय निकली खोनागारियान से, स्कूल बैग में रखा जरूरत का सामान

निराला समाज टीम जयपुर।

खोह नागोरियान इलाके में 12 साल की दो बच्चियां घर छोड़कर भाग निकली।
जयपुर में नाबालिग 2 सहेलियां के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। रात के समय परिवार को सोते छोड़कर दोनों सहेलियां अपने-अपने घर से निकल गई। 4 क्लास में पढ़ने वाली बच्चियां स्कूल बैग में जरुरत का सामान रखकर ले गई। खोह नागोरियान थाने में पीड़ित परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने FIR दर्ज कर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है।
SHO (खोह नागोरियान) सुरेश यादव ने बताया- खोह नागोरियान निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह परिवार सहित किराए से रहते है। उनकी 12 साल की बेटी प्रावइेट स्कूल में 4 क्लास में पढ़ती है। गुरुवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए। देर रात परिवार के सोते समय नाबालिग बेटी घर से भाग निकली।
रात करीब 3 बजे जाग होने पर बेटी को गायब देखकर ढूंढना शुरू किया। घर से पिता का मोबाइल व 73 हजार रुपए के साथ नाबालिग बेटी का स्कूल बैग भी गायब था। नाबालिग बेटी को ढूंढने के दौरान पड़ोसी में रहने वाली 12 साल की उसकी सहेली के भी घर से लापता होने का पता चला। दोनों बच्चियों के परिजनों ने खोह नागोरियान थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया।
SHO खोह नागोरियान सुरेश यादव का कहना है- मामले का पता चलने पर बच्चियों की तलाश में तुरंत पुलिस टीमें लग गई थी। बच्चियों का पता चल गया है, जल्द ही हम उन्हें ढूंढकर ले आएंगे। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चियां घर से घूमने के लिए निकली थी।