Two miscreants attack a security guard but soon realize their mistake | दो बदमाशों ने किया सिक्योरिटी गार्ड पर हमला, जल्द ही हुआ गलती का एहसास, देखें वीडियो

जयपुरPublished: Sep 28, 2023 04:58:31 pm
Two Miscreants Vs. One Security Guard: दो बदमाश एक सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर देते हैं पर उन्हें जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो जाता है। कैसे? आइए जानते हैं।
Two miscreants attacking a security guard
दुनियाभर में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो दूसरों को परेशान करना पसंद करते हैं। ऐसे लोग बिना वजह दूसरों से पंगा लेते हैं और कई बार तो उनसे हाथापाई करने से भी पीछे नहीं हटते। अक्सर ही सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो भी सामने आते हैं जब लोग बिना वजह दूसरों पर हमला कर देते हैं। पर इस तरह के लोगों को को बार ऐसा करने का पछतावा भी तुरंत ही हो जाता है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें दो बदमाश एक सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर देते हैं पर उन्हें जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो जाता है। यह वीडियो करीब 4 साल पुराना है पर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।