मंदिर के लिए चंदा ले रहे थे 2 युवक, लोगों ने पूछा नाम, सुनते ही दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस, फिर जो हुआ… – two Muslim Youths were seeking donation for temple villager asked name got shocked to hear name called police immediately in jodhpur bizarre news

जोधपुर. खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर के नाम पर रसीद बनाकर उगाही कर रहे दो ठग भाइयों को पुलिस ने पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे. इन बदमाशों को लोगों ने मौके पर रंगे हाथों पकड़ा. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. बदमाश क्षेत्र से टायर चुराने में भी संदिग्ध बताए जा रहे हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 में लोगों ने दो भाइयों को पकड़ा. ये लोग खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काट रहे थे. काफी हंगामे के बाद लोगों ने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर अग्रिम पूछताछ आरंभिक की है. इनके द्वारा टायर चुराने का भी संदेह व्यक्त किया गया है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है. कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 9/685 निवासी संजय पुत्र हरीशचंद्र भाज्यानी की तरफ से रिपोर्ट दी गई. इसमें बताया कि रविवार की सुबह वह क्षेत्र में हंगामा होने पर घटनास्थल पर पहुंचा था. तब पता लगा कि लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर रखा है, जो कि खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें बनाकर काट रहे थे. बाद में युवकों को लोगों ने उनका असली नाम पूछा तो उन्होंने खुद को मोसीन खां और आमिर खां होना बताया था.
इस हंगामे के बीच कुड़ी पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों युवकों पकड़ कर थाने ले गई. संजय की रिपोर्ट पर दोनों युवकों सरस्वती नगर ओम कॉलोनी निवासी मोसीन खां पुत्र सईद खां और उसके भाई आमिर खां को गिरफ्तार कर लिया. दो और लोग भी जो कि मौके से भाग गए. उनकी तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पड़कर कोर्ट में पेश किया.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:30 IST