Two RTO in Jaipur, according to new districts the division has not yet been done | जयपुर में दो आरटीओ, नए जिलों के हिसाब से अब तक नहीं हो पाया बंटवारा

जयपुरPublished: Aug 20, 2023 09:08:31 am
पूर्ववर्ती जयपुर जिले को चार जिलों में बांट दिया गया है, लेकिन परिवहन विभाग के क्षेत्रीय दफ्तर अब तक बंट नहीं पाए हैं। दरअसल, जयपुर में करीब छह महीने से दो आरटीओ कार्यालय संचालित हैं।
जयपुर. पूर्ववर्ती जयपुर जिले को चार जिलों में बांट दिया गया है, लेकिन परिवहन विभाग के क्षेत्रीय दफ्तर अब तक बंट नहीं पाए हैं। दरअसल, जयपुर में करीब छह महीने से दो आरटीओ कार्यालय संचालित हैं। अभी स्थिति यह है कि जयपुर और जयपुर ग्रामीण दोनों जिलों में दोनों आरटीओ (प्रथम व द्वितीय) का आधा-आधा क्षेत्र है। शहर में आधे हिस्से में जयपुर प्रथम व आधे में जयपुर द्वितीय का कार्यक्षेत्र है। इसी प्रकार दूदू भी जयपुर प्रथम में है। वहीं शाहपुरा, जमवारामगढ़, कोटपूतली आदि जयपुर द्वितीय में हैं। बस्सी, चाकसू आदि जयपुर प्रथम में हैं। ऐसे में न तो भौगोलिक स्थिति के आधार पर और न ही जिले के आधार पर अभी तक कार्यालयों के बंटवारे का आधार ही तय नहीं हो पाया है।