मंदिर में डॉगी को लेकर भिड़ पड़े 2 साधु, एक ने दूसरे को गुप्ती मारकर पहुंचा दिया अस्पताल
पाली. राजस्थान के पाली शहर के औद्योगिक थाना इलाके में डॉगी को मंदिर से बाहर निकालने की बात को लेकर दो साधु भिड़ पड़े. इस पर नागा साधु ने मंदिर के महंत पर गुप्ती से वारकर उनको लहूलुहान कर दिया. घायल संत को बाद में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं गुप्ती मारने के आरोपी नागा साधु को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घायल संत की हालत अब ठीक बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार साधुओं में भिड़ंत का यह मामला सिद्ध पीठ गणेश मंदिर में सामने आया है. नाहरगढ़ आश्रम में रहने वाले नागा संत शनिवार को ही जोधपुर से सिद्ध पीठ गणेश मंदिर आए थे. वे अपने साथ दो डॉगी लाए थे. वहां उन डॉगी को मंदिर प्रांगण से बाहर निकालने को लेकर मंदिर के महंत सुरेश पुरी से उनका झगड़ा हो गया.
देखते ही देखते बढ़ गया संतों में विवादमंदिर के महंत ने कुत्तों को बाहर निकालने के लिए लकड़ी मारी तो नागा बाबा गुस्से में आ गए और उन दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया. फिर हालात यहां तक पहुंच गए कि नाहरगढ़ के नागा संत ने मंदिर के महंत सुरेश पुरी के गुप्ती घोंपकर उनको घायल कर दिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल संत को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल संत सुरेश पुरी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ हैपुलिस ने आरोपी संत को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मुताबिक फिलहाल डॉगी के मंदिर में आने का ही मामला सामने आया है. अन्य कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है. फिर भी पुलिस सभी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है. संतों में हुई इस चाकूबाजी की घटना से पुलिस के साथ ही आसपास के लोग भी हैरान हैं. यह पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 12:58 IST