Two Vicious Crooks Arrested For Stealing E Rickshaw – ई रिक्शा चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने की वारदात करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर कमिश्नरेट के विभिन्न थाना इलाको से ई रिक्शा चुराना स्वीकार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि राजीव नगर भट्टा बस्ती निवासी नीलम ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि उसका ई रिक्शा घर के बाहर खड़ा था जिसे किसी ने चुरा लिया। पुलिस ने एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी अतुल साहू और थानाधिकारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कालीपीट राजगढ़ मध्यप्रदेश हाल खानाबदोश सिंधी कैंब बस स्टैण्ड निवासी रोडी लाल (30) पुत्र गंगाराम और देवकी नगर विजयपुरा आगरा रोड निवासी उदय सिंह (30) पुत्र गजराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किया ई रिक्शा बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के रहने वाले है जो सिंधी कैंप पर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते है। आरोपी रैकी देखकर बैट्री रिक्शा चुरा लेते है। आरोपी शहर के विभिन्न थाना इलाकों से कई बैट्री रिक्शा चुराना स्वीकार किया हैं। आरोपी चोरी करने के बाद ई रिक्शा को बेच देते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए चोरिया करते थे।