two-year B.Ed course, registration fees# | अब दो वर्षीय बीएड कोर्स की काउंसलिंग के लिए तीन अक्टूबर तक जमा करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन फीस
राजस्थान राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के लिए पीटीईटी 2022 दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथियां बढ़ाई गई हैं। संशोधित काउंसलिंग प्रक्रिया शेड्यूल पीटीईटी की वेबसाइट और पर जारी कर दिया गया है।
जयपुर
Published: October 02, 2022 08:06:23 pm
दो वर्षीय बीएड कोर्स की काउंसलिंग की तारीख बढ़ी
रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाने की तिथि तीन अक्टूबर की
जयपुर। राजस्थान राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022-2023 के लिए पीटीईटी 2022 दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथियां बढ़ाई गई हैं। संशोधित काउंसलिंग प्रक्रिया शेड्यूल पीटीईटी की वेबसाइट और पर जारी कर दिया गया है।
पीटीईटी 2022 समन्वयक प्रो.एसपीएस भादू ने बताया कि सभी पंजीकृत सफल अभ्यर्थियों को एक और अवसर प्रदान करते हुए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाने की तिथि बढ़ाकर 3 अक्टूबर की गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद महाविद्यालय विकल्प चयन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर और पहली काउंसलिंग से महाविद्यालय आवंटन की सूचना 9 अक्टूबर को दी जाएगी। प्रवेश शुल्क 22000 रुपए जमा करवाने की तिथि 10 से 15 अक्टूबर रखी गई है। महाविद्यालयों में रिपोर्टिंग 10 से 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं। महाविद्यालय में रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 से 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं, आवंटित महाविद्यालय की सूचना 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी। अभ्यर्थी महाविद्यालय में अपवर्ड मूवमेंट के बाद रिपोर्टिंग 27 से 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे।

अब दो वर्षीय बीएड कोर्स की काउंसलिंग के लिए तीन अक्टूबर तक जमा करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन फीस
अगली खबर